Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

Sarahah ऐप लाया शानदार फीचर, अनजान लोगों को कर सकेंगे रिप्लाई

Published

on

Loading

सराहा एप का नाम सुनते ही सभी का चेहरा चमक उठता है। चमके भी तो क्यों न। ये एप जब मार्केट में आया था तो इस एप ने सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया था।

कुछ अंजानो और कुछ अपनों के भी अनजान बनकर मैसेज भेजने की ये प्रक्रिया लोगों को खूब भा रही थी लेकिन कहीं न कहीं ये लोगों को बहुत परेशान भी कर रही थी। वजह थी अनजान मैसेज को पहचान न पाना और उन्हे उस मैसेज का जवाब न दे पाना।

Image result for saraha app

लेकिन अब सराहा एप ने लोगों के दिलों की बात सुन ली हैं और अपने एप में एक नए शानदार फीचर को जोड़ने की तैयारी में जुट गयी है।

सराहा ने ऐलान किया है कि अब सराहा पर भेजे गए मैसेज का रिप्लाई भी किया जा सकता है। हालांकि अभी रिप्लाई के तौर पर आप सिर्फ इमोजी ही भेज सकेंगे। इस ऐप के फाउंडर के मुताबिक यह फीचर फिलहाल iOS यूजर्स के लिए ही है। यानी अभी सिर्फ आईफोन यूजर्स सराहा पर भेजे गए मैसेज को इमोजी के जरिए रिप्लाई कर सकते हैं। लेकिन आने वाले कुछ समय में यह फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आएगा।

हाल ही में सराहा ऐप के लेआउट और डिजाइन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। कंपनी ने इसे सराहा एंड्रॉयड ऐप का फुल रीमेक बनाया है।

गौरतलब है कि सराहा ने एक साल में ही दुनिया भर में 240 मिलियन कस्टमर्स बटोरे हैं, जबकि कंपनी के दावे के मुताबिक एक साल से भी कम में सराहा पर 1 अरब से भी ज्यादा मैसेज किए गए हैं। जैनुलआबेदिन तौफिक के मुताबिक सराहा पर अभी काम किया जा रहा है और काफी काम बाकी है और इसपर समय समय में बदलाव भी देखने को मिलेंगे।

Image result for saraha app

सराहा ने ऐलान किया है कि अब सराहा पर भेजे गए मैसेज का रिप्लाई भी किया जा सकता है। हालांकि अभी रिप्लाई के तौर पर आप सिर्फ इमोजी ही भेज सकेंगे। इस ऐप के फाउंडर के मुताबिक यह फीचर फिलहाल iOS यूजर्स के लिए ही है। यानी अभी सिर्फ आईफोन यूजर्स सराहा पर भेजे गए मैसेज को इमोजी के जरिए रिप्लाई कर सकते हैं। लेकिन आने वाले कुछ समय में यह फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आएगा।

हाल ही में सराहा ऐप के लेआउट और डिजाइन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। कंपनी ने इसे सराहा एंड्रॉयड ऐप का फुल रीमेक बनाया है।

गौरतलब है कि सराहा ने एक साल में ही दुनिया भर में 240 मिलियन कस्टमर्स बटोरे हैं, जबकि कंपनी के दावे के मुताबिक एक साल से भी कम में सराहा पर 1 अरब से भी ज्यादा मैसेज किए गए हैं। जैनुलआबेदिन तौफिक के मुताबिक सराहा पर अभी काम किया जा रहा है और काफी काम बाकी है और इसपर समय समय में बदलाव भी देखने को मिलेंगे।

नेशनल

हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा -“पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री”

Published

on

Loading

राजस्थान। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुधवार (6 नवंबर) से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय हनुमंत कथा शुरू हुई. यहां बागेश्वर सरकार अपने मुखारविंद से भक्तों को धर्म और आध्यात्मिकता का संदेश देंगे. छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में तेरापंथनगर के पास कुमुद विहार विस्तार में आरसीएम ग्राउंड में यह कथा हो रही है.

इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार ने भी मेवाड़ की पावन माटी को प्रणाम करते हुए सबका अभिवादन स्वीकार किया. हनुमंत कथा कहते हुए बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने हिंदू एकता और सनातन जागृति का संदेश दिया.

उन्होंने कहा, “हनुमानजी महाराज की तरह भेदभाव रहित होकर सबको श्रीरामजी से जोड़ने के कार्य से प्रेरणा लेते हुए सनातन संस्कृति से छुआछूत जातपात के भेदभाव को मिटाना है. अगर हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा. व्यास पीठ पर आरती करने का हक सभी को है. इसी के तहत भीलवाड़ा शहर के स्वच्छताकर्मी गुरुवार को व्यास पीठ की आरती करेंगे.”

हिंदू सोया हुआ है

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू की बुरी दशा है। कुंभकर्ण के बाद कोई सोया है तो वह हिंदू सोया है। अब हिंदुओं को जागना होगा और घर से बाहर निकलना होगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारे तन में जब तक प्राण रहेंगे तब तक हम हिंदुओं के लिए बोलेंगे, हिंदुओं के लिए लड़ेंगे। अब हमने विचार कर लिया है कि मंच से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि हमें ना तो नेता बनना है ना किसी पार्टी को वोट दिलाना है। हम बजरंगबली की पार्टी में है, जिसका नारा भी है- जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं।

 

 

 

Continue Reading

Trending