प्रादेशिक
‘सेल्फी विद स्माइल’ के ज़रिए कोरोना को मायूस कर रहा सरल केयर फाउंडेशन
लखनऊ । सरल केयर फाउंडेशन ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 21 दिन लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है।
इस अभियान में विश्व स्तर पर फैली “कोरोना वायरस” बीमारी के खिलाफ लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। “लोक डाउन” के 21 आराम से कट सके इसलिये लोगो को घर मे रहते हुए अपनी रचनात्मकता दिखाने का अवसर दिया जा रहा है। केवल घर के बड़े लोग ही नही सबसे बड़ी संख्या में बच्चो ने इसमे हिस्सा लिया।
सोशल मीडिया के सहारे प्रचार अभियान
सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसीडेंट रीता सिंह ने बताया कि “संस्था के फेसबुक और वट्सअप ग्रुप में शामिल लोगों को हर दिन एक नया टॉपिक दिया जाता है। टॉपिक के अनुसार लोग इसमे प्रतिभाग करते है। सभी प्रतिभागियों के फोटो संस्था के पेज पर पोस्ट करके इनका उत्साह बढ़ाने का काम किया जाता है।”
विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन
रीता सिंह ने बताया कि अब तक “फेमली संग फोटो”, “अपनी कविता अपने स्वर”, “कोरोना के खिलाफ पेंटिंग”, “सेल्फी विद स्माइल”, “कोरोना से बचाव के लिए स्लोगन राइटिंग”, “मास्क लगा कर कोरोना से बचाओ अभियान”, “कोरोना से बचाव में हैंडवाश अभियान”, “कोरोना से बचाव में फिटनेस अभियान” और “कोरोना से बचाव में सेनेटाइजर अभियान” प्रमुख हैं।
हर दिन नया अभियान
रीता सिंह ने बताया कि संस्था का प्रयास है कि लोग अपने घरों में रहते हुए भी समाज से जुड़े रहे। इस समय सोशल मीडिया की भूमिका बहुत उपयोगी है। इसका प्रयोग करके केरोना के खिलाफ जागरूकता फैलाई जा सकती है। लोग अपने घरों में तनावग्रस्त ना हो इस लिए उनको सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म का उपयोग करके आपस मे जोड़ा जा सके। संस्था का प्रयास है कि लोक डाउन के 21 दिन हर दिन एक नए रचनात्मक कार्य को किया जा सके और दूसरे लोगो को इसके जरिये आगे किया जा सके। लोगो की बहुमुखी प्रतिभा से सभी को अवगत कराया जा सके।
कोरोना को हराना है हमने मन मे ठाना है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 21 दिन लॉक डाउन के आह्वान को सफल बनाने के लिए “सरल केयर फाउंडेशन” ने इस दौरान द्वारा 21 दिन तक ”ऑन लाइन जागरूकता अभियान” की शुरूआत की । जिंसमे हर दिन एक नई एक्टिविटी का आयोजन किया जाता है।
03 अप्रैल 2020 को लोगो ने “कोरोना वायरस” के खिलाफ जागरुकता के लिए एक वीडियो मेसेज देने का काम किया। इस मेसजे मे बच्चे और बड़े सभी लोगो ने हिस्सा ले कर कहा कि “करोना को हराना है हमने मन मे ठाना है स्टे एट होम’.
जागरूकता अभियान :
“कोरोना वायरस” कई तरह से लोगो को परेशान कर रहा है. 21 दिन घर मे रहना मानसिक तनाव का कारण बन रहा है। घरों में कैद हो गए बड़े और बच्चे दोनो ही मानसिक दबाव में है. बच्चे भी परेशान है।
परिवार तनाव और दबाव और तनाव से दूर रहे इसके लिये “सरल केयर फाउंडेशन” ने अपने वट्सअप ग्रुप में एक रचनात्मक कार्यों की मुहिम शुरू की है। जिसमें हर दिन एक नई “ऑन लाइन एक्टिविटी” आयोजित की जाती है। हर शाम दिन भर की प्रतियोगिता के फोटो या वीडियो सरल केयर के पेज पर अपलोड किये जाते है जिससे प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों को हौसला अफजाई हो सके।
भाग लेने वाले प्रमुख लोग :
03 अप्रैल 2020 को कोरोना के खिलाफ वीडियो से संदेश देने वालो में स्वरा त्रिपाठी, संजीव गुप्ता, पर्निका श्रीवास्तव, उर्वी पांडेय, सुराभी शर्मा, काव्यंजली सिंह चौहान, मनोज सिंह चौहान, अनिका सक्सेना, मायरा अग्रवाल, संचिता, सुभाष मिश्रा, रचना अग्रवाल, रीता सिंह, शिखा उपाध्याय, रेनू अग्रवाल, शरद अग्रवाल, रोहन वर्मा, दीप्ति अग्रवाल, रुद्र सिंह, सबूरी सक्सेना, शिखा शुक्ला, आशिका जैन, स्वाति अहलूवालिया, सुनीता राय, संजोली पांडेय और दीपिका अग्रवाल प्रमुख थे।
अन्य राज्य
हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल
बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।
हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां
बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह