खेल-कूद
सरफराज खान का सपना हुआ सच, भारतीय टीम में मिली एंट्री, पिता हुए इमोशनल
नई दिल्ली। घरेलू क्रिकेट में ब्रैडमैन की तरह प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान का इंतजार आखिरकार आज खत्म हो गया। सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में चुन लिया गया है।
भारत के लिए क्रिकेट खेलना हर क्रिकेटर के लिए सबसे बड़ा सपना होता है। क्रिकेट भारत का सबसे बड़ा खेल है। करोड़ों खिलाड़ी इस गेम को खेलते हैं। ऐसे में भारत के लिए खेलना आसान काम नहीं होता है। सालों की मेहनत के बाद कोई खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर पाने में सफल होता है। कई बार खिलाड़ियों के साथ-साथ उनका पूरा परिवार इस खेल के इमोशन के साथ जुड़ जाता है। ऐसा ही कुछ सरफराज खान के साथ हुआ।
सरफराज खान को डेब्यू कैप मिलते ही उनके पिता काफी इमोशनल हो गए और वह मैदान पर अपने आंसुओं को रोक नहीं सके। सरफराज खान के पिता के अलावा उनकी पत्नी भी मैदार पर मौजूद थी। वह भी इस पल को देखकर रोने लगी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सरफराज खान को बचपन से उनके पिता ने ट्रेनिंग दी है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आज सरफराज के अलावा उनके पिता का भी सपना पूरा हो गया।
खेल-कूद
मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया की हार, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर बनाई 2-1 की बढ़त
नई दिल्ली। मेलबर्न में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। जब भारत का आखिरी विकेट मोहम्मद सिराज के रूप में गिरा, तब तक करीब 13 ओवर का खेल शेष था। भारतीय टीम मैच ड्रॉ कराने की सोच रही थी, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो सका। ऑस्ट्रेलिया अब सीरीज में 2-1 से आगे हो चुकी है। सीरीज का अगला मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। स्टीव स्मिथ ने शतक जमाया था। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए। 21 साल के नीतीश रेड्डी ने बेहतरीन शतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त मिली थी।
इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 234 रन पर समेट दिया। बढ़त मिलाकर ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 339 रन की हुई थी और भारत को 340 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम इंडिया न तो यह मैच जीत सकी और न ही ड्रॉ करा सकी, जबकि उनके पास सिर्फ एक दिन था। इस हार के साथ ही भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका लगा है। अब उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। साथ ही सिडनी में अगले टेस्ट को जीतना ही होगा। ड्रॉ या हार टीम इंडिया को रेस से बाहर कर देगी।
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
भारत और अमेरिका के बीच आज जिस तरह का सहयोग है वो मनमोहन सिंह के विजन के बिना संभव नहीं था : जो बाइडेन
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के लोगों को मिलने वाली सुविधाएं रोकना चाहती है बीजेपी: अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश, वायु की गुणवत्ता में काफी सुधार
-
नेशनल3 days ago
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर विवाद
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कोविड प्रबंधन को आधार बनाकर टीबी उन्मूलन अभियान को आगे बढ़ाएं: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
-
नेशनल1 day ago
मन की बात में बोले पीएम मोदी- हमारा संविधान हर कसौटी पर खरा उतरा है
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
वाराणसी और गोरखपुर की तर्ज पर संभल और बुलन्दशहर में भी बनेंगे इंटीग्रेटेड कलेक्ट्रेट कॉम्प्लेक्स: मुख्यमंत्री