Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

व्यापारियों के घटते कारोबार पर सर्वोदय व्यापार मंडल ने किया विचार विमर्श

Published

on

Loading

लखनऊ। शनिवार को पाम द डे लाइट रेस्टोरेंट पुरनिया पर सर्वोदय व्यापार मंडल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में व्यापारियों के घटते कारोबार पर सभी ने चिंता जताई और इससे उबरने के उपायों पर चर्चा हुई| व्यापारियों के साथ में तेजी के साथ घटनाएं घट रही है उन पर अंकुश लगाने के लिए जिम्मेदारों तक आवाज पहुंचाने का निर्णय लिया गया। जिस तरह से आज बाजार के हालात बने हुए हैं यह बड़ी चिंता का विषय है सरकारों को इस और देखना पड़ेगा और कोई ठोस कदम उठाना पड़ेगा नहीं तो व्यापारियों की हालत दिन पर दिन और बदतर होती जाएगी।

 

सबसे गहरा असर मार्केट पर ऑनलाइन व्यवसाय से पड़ रहा है इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को व्यापार मंडल की तरफ से पत्र लिखा गया है कि इस पर तत्काल कोई न कोई ऐसा निर्णय लें जिससे व्यापारियों को राहत मिल सके यदि ऐसा नहीं हुआ तो फिर मजबूरी में व्यापारियों को सड़क पर उतरना पड़ेगा और इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी। यह सब बातें प्रदेश अध्यक्ष अतुल शुक्ला ने कही।

 

प्रदेश महामंत्री विपिन वर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष आर एस पांडे ने लोगों को ज्वाइन कराया और शपथ दिलाई। गौहर शिकोह खान को प्रदेश उपाध्यक्ष और राहुल वैद्य को जानकीपुरम का अध्यक्ष बनाया गया। मोहम्मद फारुख को सदस्य, बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष आर एस पांडे, प्रदेश महामंत्री विपिन वर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री पुनीत शर्मा, नगर अध्यक्ष आलोकित सेठ, नगर उपाध्यक्ष संतोष शर्मा, नगर उपाध्यक्ष शब्बर अली, महासचिव पटरी दुकानदार सुजीत राय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

IANS News

लखनऊ की ठग महिला, अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाकर ठगे करोड़ रुपये

Published

on

Loading

लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाओं से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक महिला जो अपने आप को IAS अधिकारी की पत्नी बनाकर महिलाओं को किटी पार्टी करती थी। जिसके बाद धीरे-धीरे उन महिलाओं से उसने करीब डेढ़ करोड़ की ठगी कर ली। इस मामले में इस ठगी करने वाली महिला पर एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि रश्मि सिंह ने किटी पार्टी के जरिए बिजनेसमैन की पत्नियों और अन्य महिलाओं को अपना शिकार बनाया. पीड़ित महिलाओं के मुताबिक, वह पहले उनसे दोस्ती करती, उन्हें अपने घर बुलाती और छोटे-मोटे गिफ्ट देकर विश्वास हासिल करती. इसके बाद वह म्युचुअल फंड और किटी पार्टी में निवेश करने पर बड़ा लाभ दिलाने का लालच देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेती थी.

किस तरह के बहाना करती थी महिला

* मेरा पति मुझे मारता है, कुछ पैसे चाहिए
* मुझे बच्चों की फीस भरनी है, कुछ पैसे चाहिए
* म्यूच्यूअल फंड से फायदा करवा दूंगी, पैसे दे दो

किस सहेली से कितने पैसे ठगे 👇

* नेहा गाडरू से 13 लाख
* अनामिका राय से 25 लाख
* प्रिया जायसवाल से 38 लाख
* हरजीत कौर से 27 लाख
* लवदीप कौर से 30 लाख
* प्रीति कालरा से 1 लाख
* कोपल श्रीवास्तव से 15 लाख
* पिंकी से 5 लाख
* सारिका जायसवाल से 5 लाख
* हरप्रीत से 1.5 लाख रुपये

Continue Reading

Trending