Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

राजकीय पॉलीटेक्निक में आयोजित हुआ दूसरा दीक्षांत समारोह, डिप्लोमा-मार्कशीट पाकर स्टूडेंट्स के चेहरे खिले

Published

on

राजकीय पॉलीटेक्निक

Loading

लखनऊ के फैजाबाद रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में बीते गुरुवार दूसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। दूसरे दीक्षांत समारोह में बेटियों का दबदबा रहा। समारोह की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई।

राजकीय पॉलीटेक्निक

आपको बता दें कि इस दीक्षांत समारोह पर राजकीय पॉलीटेक्निक को आर्ट और प्रदर्शनी से सजाया गया। इस मौके पर मास कॉम की छात्राओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं की थीम पर प्रस्तुती दी जिसने वहां मौजूद सभी को भाव विभोर कर दिया।

इस दीक्षांत समारोह में यूपी के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वर्मा ने समारोह के दौरान स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा, ‘युवा शक्ति देश की धरोहर है। देश की जिम्मेदारी युवाशक्ति पर है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं के रोजगार का निरंतर प्रयासरत है।’ उन्होंने परिसर में लगे प्रदर्शनी की भी जमकर सराहना की। साथ ही पाठ्यक्रमों में प्रथम तीन स्थान अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित भी किया।

वर्मा ने राजकीय पॉलीटेक्निक की तारीफ करते हुए कहा कि ‘तकनीकी संस्थाओं में यह संस्थान बहुत अहम है। यह संस्था निरंतर विकास के पथ पर है।’

IANS News

महाकुंभ मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों में नियुक्त किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट

Published

on

Loading

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज में तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। सीएम योगी के दिव्य भव्य महाकुंभ की योजना के मुताबिक महाकुंभ नगरी ने संगम तट पर आकार लेना शुरू कर दिया है। महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और साधु-संन्यासियों के रहने और स्नान के लिए घाटों, अस्थाई सड़कों व टेंट सिटी का निर्माण शुरू हो गया है। प्रयागराज मेला प्रधिकरण ने योजना के मुताबिक पूरे मेला क्षेत्र को 25 सेक्टरों में बांटा हैं। सेक्टर और कार्य के मुताबिक सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति कर दी गई है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने – अपने सेक्टर में भूमि अधिग्रहण से लेकर प्रशासन व्यवस्था के लिए जिम्मेदार रहेंगे। महाकुंभ के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट आम जनता और प्रशासन के बीच कड़ी का कार्य करेंगे।

विभागीय समन्वय का करेंगे कार्य

महाकुंभ 2025 में लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने और लगभग 1 लाख से अधिक लोगों के कल्पवास करने की संभावना है। इसके साथ ही हजारों की संख्या में साधु-संन्यासियों और मेला प्रशासन के लोग महाकुंभ के दौरान मेला क्षेत्र में रहेंगे। इन सबके रहने के लिए टेंट सिटी व स्नान के लिए घाटों और मार्गों का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। पूर्व योजना के मुताबिक प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने पूरे महाकुंभ क्षेत्र को 25 सेक्टरों में बांटा है। 4000 हेक्टेयर और 25 सेक्टरों में बंटा महाकुंभ मेला क्षेत्र इससे पहले के किसी भी महाकुंभ मेले से सबसे बड़ा क्षेत्र है। मेला प्राधिकरण ने प्रत्येक सेक्टर में भूमि अधिग्रहण से लेकर प्रशासन व्यवस्था और विभागीय समन्वय के लिए उप जिलाधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्ति किया है। ये सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरे महाकुंभ के दौरान अपने-अपने सेक्टर, कार्य विभाग और विभागीय समन्वयन का कार्य करेंगे।

अधिकांश ने ग्रहण किया कार्यभार

प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने सेक्टर वाईज सेक्टर मजिस्ट्रेट की लिस्ट जारी कर दी है। इस सबंध में एसडीएम मेला अभिनव पाठक ने बताया कि अधिकांश सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। शेष अपनी विभागीय जिम्मेदारियों से मुक्त होकर जल्द ही मेला क्षेत्र में अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे। जो कि महाकुंभ के दौरान अपने-अपने सेक्टर की प्रशासन व्यवस्था व विभागीय समन्वयन का कार्य करेंगे। प्रत्येक सेक्टर में भूमि आवंटन की प्रगति और लोगों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण में ये सेक्टर मजिस्ट्रेट मददगार होंगे।

Continue Reading

Trending