बिजनेस
सेंसेक्स, निफ्टी सप्ताहभर पहले के स्तर पर बंद
मुंबई| देश के शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक पिछले सप्ताह लगभग एक सप्ताह पहले के ही स्तर पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.04 फीसदी यानी 9.84 अंकों की गिरावट के साथ शुक्रवार को 26,625.91 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी शून्य फीसदी यानी 0.15 अंक की तेजी के साथ 8,170.20 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में पिछले सप्ताह तेजी रही। गेल (4.70 फीसदी), एसबीआई (3.49 फीसदी), अडाणी पोर्ट्स (2.35 फीसदी), कोल इंडिया (2.02 फीसदी) और सिप्ला (1.95 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे आईसीआईसीआई बैंक (5.66 फीसदी), ओएनजीसी (3.42 फीसदी), टाटा स्टील (2.82 फीसदी), ऐक्सिस बैंक (2.70 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.36 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रुख रहा। मिडकैप 0.15 फीसदी या 17.31 अंकों की गिरावट के साथ 11,359.06 पर और स्मॉलकैप 0.64 फीसदी या 72.44 अंकों की तेजी के साथ 11,435.16 पर बंद हुआ।
सोमवार 13 जून को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश की उपभोक्ता महंगाई दर लगातार दूसरे महीने बढ़कर मई 2016 में 5.76 फीसदी हो गई, जो एक महीने पहले 5.47 फीसदी थी। उपभोक्ता खाद्य महंगाई दर मई में बढ़कर 7.55 फीसदी रही, जो एक महीने पहले 6.4 फीसदी थी।
मंगलवार 14 जून को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश की थोक महंगाई दर मई 2016 में बढ़कर 0.79 फीसदी दर्ज की गई, जो एक महीने पहले 0.34 फीसदी थी। लगातार 17 महीने नकारात्मक दायरे में रहने के बाद थोक महंगाई दर अप्रैल महीने में सकारात्मक दायरे में आई थी। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, आलोच्य अवधि में खाद्य महंगाई दर 7.88 फीसदी रही, जो एक महीने पहले 4.32 फीसदी थी।
बुधवार 15 जून को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ छह बैंकों के विलय के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। छह बैंकों में शामिल हैं- स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (एसबीबीजे), स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (एसबीएच), स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (एसबीएम), स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (एसबीपी) और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (एसबीटी) और भारतीय महिला बैंक लिमिटेड (बीएमबी)।
बुधवार को ही अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (फेड) ने अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में ब्याज दरों को 0.25-0.50 फीसदी बनाए रखा, पर यह संकेत भी दिया कि अब भी इस साल दो बार दरें बढ़ सकती है। फेड ने गत वर्ष दिसंबर में अपनी ब्याज दर को गत एक दशक में पहली बार बढ़ाते हुए 0.25-0.50 फीसदी के दायरे में कर दिया था।
गुरुवार 16 जून को जारी एक सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश का चालू खाता घाटा (सीएडी) गत कारोबारी साल की चौथी तिमाही में 30 करोड़ डॉलर या सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 0.1 फीसदी दर्ज किया गया। आरबीआई ने अपने बयान में कहा, “देश का चालू खाता घाटा 2015-16 की चौथी तिमाही में अत्यधिक घटकर 0.3 अरब डॉलर (जीडीपी का 0.1 फीसदी) दर्ज किया गया।” आरबीआई ने कहा, “सीएडी में गिरावट का मुख्य कारण व्यापार घाटा (24.8 अरब डॉलर) के कम रहने के कारण है, जो एक साल पहले 31.6 अरब डॉलर था।”
देश का वस्तु निर्यात मई 2016 में साल-दर-साल आधार पर 0.79 फीसदी घटकर 22.17 अरब डॉलर रहा। वहीं, आयात इस दौरान 13.16 फीसदी गिरावट के साथ 28.44 अरब डॉलर रहा। व्यापार घाटा घटकर 6.27 अरब डॉलर रहा, जो मई 2015 में 10.41 अरब डॉलर था।
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता