Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

नहीं कम हो रही हैं सलमान खान की मुश्किलें, फिर जेल जाने से बाल-बाल बचे

Published

on

सलमान खान

Loading

मुंबई। बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा के बाद सलमान खान को दो रोतें जेल में बितानी पड़ी। हालांकि दो दिन के बाद सलमान को जमानत मिल गई और वो जेल से बाहर आ गए लेकिन सलमान खान के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मामला 2002 हिट एंड रन केस से जुड़ा है। मंगलवार को हिट एंड रन मामले में कोर्ट में पेश न होने के कारण सलमान को जमानती वारंट जारी किया गया।

सलमान खान

(साभार इंटरनेट)

मिली जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में सलमान के वकील ने याचिका दाखिल कर जमानतदार बदलने की अनुमति मांगी थी जिसे अदालत ने मान लिया था। हिट एंड रन केस में सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को जमानतदार बनाया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए सेशंस कोर्ट ने सलमान को नोटिस भेजा था।

सलमान खान

(साभार इंटरनेट)

लेकिन सलमान खान या उनके वकील सेशन कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। इसके बाद भी कई बार सलमान के घर नोटिस भेजा गया लेकिन सलमान या उनके वकील हाजिर नहीं हुए। अब खबर आ रही है कि सलमान खान की सेशंस कोर्ट ने सलमान खान के जमानती वारंट पर रोक लगा दी है।

सलमान खान

(साभार इंटरनेट)

विशेष लोक अभियोजक प्रदीप घरात ने कहा है कि, ‘सरकार की अपील स्वीकार करने वाले उच्चतम न्यायालय के निर्देश के मुताबिक सलमान को मुचलका देने के लिए यहां न्यायालय के सामने पेश होना था।

सलमान खान

(साभार इंटरनेट)

अदालत ने पिछले ही हफ्ते सलमान खान के खिलाफ जमानती वारंट उस वक्त जारी किया था जब उन्होंने पिछली दो तारीखों पर मुचलका देने की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया। सलमान खान के वकील ने सत्र न्यायाधीश एम जी देशपांडे के सामने अर्जी दायर की जिन्होंने जमानती वारंट पर रोक लगा दी है।’

आपको बता दें कि सलमान खान इन दिनों रेस-3 की शूटिंग में बिजी है। काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा के बाद सलमान फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

https://aajkikhabar.com/239070/know-about-salman-khans-this-heroine/

उत्तर प्रदेश

डेकोरेटिव लाइट्स से महाकुंभ बनेगा भव्यता का प्रतीक

Published

on

Loading

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य बनाने के लिए योगी सरकार अनेक अभिनव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में पूरे मेला क्षेत्र को डेकोरेटिव लाइट्स से सजाया जा रहा है। 8 करोड़ की लागत से उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि. की ओर से पूरे मेला क्षेत्र में 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल का जाल बिछाया जा रहा है। संगम जाने वाली हर प्रमुख सड़क पर यह अलौकिक पोल और लाइट श्रद्धालुओं का स्वागत करती नजर आएगी। योगी सरकार का यह प्रयास न केवल श्रद्धालुओं को दिव्य अनुभव देगा, बल्कि भारतीय संस्कृति और आधुनिकता का अद्भुत संगम भी प्रस्तुत करेगा।

प्रमुख मार्गों पर अनूठी रोशनी का जादू

अधीक्षण अभियंता महाकुंभ मनोज गुप्ता ने बताया कि सीएम योगी की।मंशा के अनुरूप महाकुंभ को भव्य रूप देने के लिए विद्युत विभाग बड़े पैमाने पर कार्य कर रहा है। डेकोरेटिव लाइट्स और डिजाइनर पोल्स उसी का हिस्सा है। मेला क्षेत्र में लाल सड़क, काली सड़क, त्रिवेणी सड़क और परेड के सभी मुख्य मार्गों को आकर्षक डेकोरेटिव लाइट्स से रोशन किया जा रहा है। ये लाइट्स भगवान शंकर, गणेश और विष्णु को समर्पित हैं, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति और सौंदर्य का अनुभव कराएंगी।

8 करोड़ की भव्य परियोजना

अधिशाषी अभियंता अनूप सिंह ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र में 8 करोड़ से ज्यादा की लागत से 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल लगाए जा रहे हैं। इस बार टेंपरेरी की बजाय स्थायी पोल्स का निर्माण किया गया है, जो महाकुंभ के बाद भी क्षेत्र की रौनक बनाए रखेंगे। हर पोल को कलश और देवी-देवताओं की आकृतियों से सजाया गया है, जो मेले के वातावरण को सांस्कृतिक वैभव से भर देंगे। 15 दिसंबर तक सभी डेकोरेटिव लाइट्स का कार्य संपन्न कर लिया जाएगा, जिसके बाद रात में मेला क्षेत्र की आभा देखते ही बनेगी।

विद्युत विभाग का अभिनव प्रयास

उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के अनुभव को यादगार बनाने के लिए यह विद्युत विभाग की ओर से एक अभूतपूर्व पहल है। आधुनिक तकनीक और सांस्कृतिक प्रतीकों के मेल से यह परियोजना महाकुंभ को विश्वस्तरीय भव्य आयोजन का दर्जा देगी। महाकुंभ के लिए लगाए गए ये डेकोरेटिव पोल्स स्थायी रहेंगे, जिससे क्षेत्र में आने वाले पर्यटक भी लंबे समय तक इस भव्यता का आनंद ले सकेंगे। डेकोरेटिव लाइट्स से सजे इस महाकुंभ में हर श्रद्धालु को आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक गर्व का अनुभव होगा। यह पहल महाकुंभ को भारतीय संस्कृति की भव्यता और आधुनिक विकास का अद्वितीय प्रतीक बनाएगी।

Continue Reading

Trending