Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

बिग बॉस में Shamita Shetty और निशांत भट के बीच हुआ बवाल, बोलीं उसने लाइन क्रॉस की

Published

on

Loading

दर्शकों के लिए बिग बॉस ओटीटी एक मनोरंजन का बढ़िया सोर्स है। वूट सिलेक्ट पर आप बिग बॉस ओटीटी किसी भी समय लाइव देख सकते हैं। बिग बॉस शुरू होते ही लोगों के बीच छा सा गया है। शो में आए दिन एक से बढ़ कर एक ड्रामे हुआ करते हैं। शो में कंटेस्टेंट रूप में आईं एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने को-कंटेस्टेंट निशांत भट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने निशांत पर आरोप लगाया है कि, उन्होंने उनके साथ एक बार लाइन क्रॉस की थी। शो के लेटेस्ट एपिसोड में शमिता साथी कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल के साथ इस घटना पर चर्चा करती नजर आ रही हैं। बातचीत के दौरान शमिता, दिव्या को बताती है कि उन्होंने निशांत को बता दिया था कि उसने जो किया वह ‘गलत’ था। इस घटना के कारण उन्होंने उससे दूरी बनाए रखी है।

दिव्या से बात करते हुए शमिता शेट्टी आगे कहती हैं, ‘मैं यह नहीं बताना चाहती कि यह कौन सी घटना थी, लेकिन उन्होंने एक बार मेरे साथ लाइन क्रॉस कर ली और मुझे यह सब पसंद नहीं आया था। मैंने उनसे सख्ती से कहा कि उन्होंने जो किया वह गलत था। उसके बाद मैंने सोचा कि मुझे उससे दूरी बनानी चाहिए क्योंकि मैं उसे वो बात याद नहीं दिलाना चाहती हूं। जब मैंने उसे देखा, तो मैंने बस प्रतिक्रिया दी कि मैं उसे जानती हूं’

बता दें, सलमान खान 11 साल से अधिक समय से इस शो के होस्ट करते आए हैं। हालांकि, बिग बॉस ओटीटी जो कि मूल बिग बॉस फ्रेंचाइजी का स्पिनऑफ है, इसे बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर द्वारा होस्ट किया जा रहा है। इस बिग बॉस ओटीटी शो में शमिता शेट्टी, निशांत भट और दिव्या अग्रवाल के अलावा, रिधिमा पंडित, करण नाथ, उर्फी जावेद, अक्षरा सिंह, प्रतीक सहजपाल, मिलिंद गाबा, राकेश बापट, जीशान खान, मूस जट्टाना और नेहा भसीन जैसी हस्तियां भी शामिल हैं।

Continue Reading

मनोरंजन

सलमान खान के 59वें जन्मदिन पर जामनगर में ग्रैंड पार्टी, भांजी आयत के साथ काटा केक

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपने बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। 27 दिसंबर को एक्टर ने अपना जन्मदिन कुछ खास दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया था। वैसे तो सलमान इस खास दिन पर अपने फैंस से मिलते हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपना बर्थडे जामनगर में सेलिब्रेट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि सलमान खान ने अपनी भांजी आयत को गोद में उठाकर केक काटा है। वहीं केक कटिंग के बाद आतिशबाजी भी देखने को मिली।

अंबानी फैमिली ने होस्ट की पार्टी

बता दें कि सलमान खान के 59वें जन्मदिन पर जामनगर में ग्रैंड पार्टी रखी गई थी जिसे अंबानी फैमिली ने होस्ट किया। अंबानी फैमिली ने काफी ग्रैंड तरीके से सलमान खान के बर्थडे को खास बनाया। इस जश्न में शामिल होने के लिए सलमान खान का परिवार और इंडस्ट्री के खास दोस्त भी जामनगर पहुंचे थे।

भांजी आयत के साथ काटा केक

बर्थडे सेलिब्रेशन का जो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें सलमान खान अपनी भांजी आयत को गोद में लेकर केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके सामने 4 टायर केक रखा हुआ है। जैसे ही सलमान केक कटिंग करते हैं तो वहां आतिशबाजी होने लगती है। वहीं मुकेश अंबानी और नीता अंबानी केक ​कटिंग के वक्त ताली बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सलमान ने फैंस को दिया सरप्राइज

बता दें कि सलमान खान की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए उनकी फैमिली जामनगर पहुंची थी। इसके अलावा प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और रितेश देशमुख अपनी वाइफ जेनेलिया डिसूजा के साथ पहुंचे थे। गौरतलब है कि सलमान खान ने अपने जन्मदिन पर फैंस को सरप्राइज देते हुए अपकमिंग फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज किया था, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending