मुख्य समाचार
पठानकोट हमला : शरीफ ने आईबी जांच के आदेश दिए
इस्लामाबाद| प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पठानकोट हमले के संबंध में भारत से सबूत मिलने के बाद मामले की इंटेलिजेंस ब्यूरो से जांच कराने के आदेश दिए हैं। रपट में कहा गया है कि शरीफ ने यहां गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो को जांच के आदेश दिए। इस बैठक में वित्तमंत्री इशाक डार, गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान, विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज, विदेश मामलों पर विशेष सहायक तारिक फातमी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नासिर खान जांजुआ, विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी और इंटेलीजेंस ब्यूरो के प्रमुख आफताब सुल्तान ने हिस्सा लिया।
रपट में कहा गया है, “अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री और सहयोगियों ने भारत द्वारा उपलब्ध कराए गए सबूत की जांच शुरू करने पर सहमति जताई है।”शरीफ ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जब कुछ ही घंटे पहले भारत ने कहा था कि दोनों देशों के बीच प्रस्तावित सचिव स्तर की वार्ता पठानकोट हमले के संदिग्धों के खिलाफ इस्लामाबाद की कार्रवाई पर पर निर्भर होगी। संदिग्ध छह पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पठानकोट वायुसेना अड्डे पर दो जनवरी को हमला कर दिया था। बाद में सुरक्षा बलों द्वारा जबावी कार्रवाई में सभी छह आतंकवादी मारे गए थे। इस दौरान सात सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए थे।
आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ के बीच फोन पर बात हुई थी। भारत ने कहा है कि उसने इस हमले के बारे में पाकिस्तान को कार्रवाई करने लायक पर्याप्त सबूत दिए हैं और शरीफ हमले से जुड़े संगठनों और व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। द नेशन ने लिखा है कि भारत द्वारा उपलब्ध कराए गए सबूत इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख आफताब सुल्तान को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिए गए हैं। शरीफ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ सहयोग बढ़ाने को तैयार है।
शरीफ ने एनएसए नासिर खान जांजुआ को निर्देश दिया कि भारत के साथ शुरू हुई संवाद प्रक्रिया को पटरी पर बनाए रखने के लिए भारतीय एनएसए अजीत डोभाल के साथ संपर्क बनाए रखें। एक अन्य अधिकारी ने हालांकि कहा कि भारत की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी पर्याप्त नहीं है, क्योंकि इसमें सिर्फ कुछ टेलीफोन नंबर ही हैं। अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान भारत से अतिरिक्त सबूत मांग सकता है।उन्होंने कहा, “हमें कार्रवाई के लिए मामला बनाने हेतु ठोस सबूत चाहिए। अन्यथा संदिग्ध न्यायालय से जमानत पर रिहा हो जाएंगे।”
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता