Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

राज्यसभा में रोने लगीं सांसद शशिकला, जयललिता ने पार्टी से निकाला

Published

on

राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा, रोने लगीं सांसद शशिकला, जयललिता, AIADMK, डीएमके सांसद तिरुची सिवा

Loading

राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा, रोने लगीं सांसद शशिकला, जयललिता, AIADMK, डीएमके सांसद तिरुची सिवा

Sasikala

नई दिल्ली। एक समय में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की अति करीबी रहीं राज्‍यसभा सांसद शशिकला पुष्पा को उनकी पार्टी AIADMK से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया है।

इस बीच शशिकला ने सोमवार को राज्यसभा में आरोप लगाया कि उन्हें उनके ही नेता ने थप्पड़ मारा। साथ ही उन्होंने रोते हुए उपसभापति से कहा कि उनके जीवन को खतरा है और उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

पूरे घटनाक्रम के मुताबिक शशिकला ने डीएमके सांसद तिरुची सिवा को दिल्ली एयरपोर्ट पर थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद काफी विवाद हुआ था और इस वजह से फ्लाइट खुलने में भी देरी हो गई थी। शशिकला इस वाकये बाद पार्टी में घिर गई थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि AIADMK के भीतर उन पर इस्तीफे का दवाब बनाया गया। इसी मुद्दे को शशिकला ने सोमवार को राज्सभा में उठाया था।

इस घटना के बाद AIADMK ने शशिकला को पार्टी से निकलने की घोषणा कर दी। AIADMK ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि उन्‍होंने अपनी हरकत से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया है।

इस विवाद को लेकर सोमवार को राज्यसभा में उन्‍होंने उपसभापति से अपनी सुरक्षा की मांग की। राज्यसभा में बोलते वक्त वह रोने लगीं। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता ने ही उन्हें थप्पड़ मारा है। उन्‍होंने कहा, ‘मेरी मर्यादा खतरे में है। मुझे मुकम्मल सुरक्षा दी जाए।’

शशिकला कभी जयललिता की सबसे भरोसमंद करीबी मानी जाती थीं। उन्होंने राज्यसभा में कहा, ‘सिवा कभी सभ्य आदमी थे और उन्होंने माफी भी मांग ली थी। अब मेरे ऊपर राज्यसभा से इस्तीफे का दबाव बनाया जा रहा है। मैं ऐसा नहीं करूंगी।’ AIADMK और DMK में प्रतिद्वंद्विता को लेकर हमेशा संघर्ष की स्थिति रहती है। एयरपोर्ट सिक्यॉरिटी अधिकारियों का कहना है कि पुष्पा ने सिवा को उस वक्त थप्पड़ मारा था जब सिवा ने एक ही फ्लाइट में सफर करने से इनकार कर दिया।

दोनों राज्यसभा सांसद चेन्नै के लिए उड़ान भरने वाले थे। एयरलाइन ऑफिसर्स के मुताबिक सिवा ने कहा कि वह उस फ्लाइट से नहीं जाएंगे जिसमें शशिकला पुष्पा भी सवार हैं। इस वजह से सिवा सिक्यॉरिटी घेरे में आ गए। इसी बीच शशिकला दौड़कर वहां पहुंचीं और उन्होंने सिवा को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को एक दूसरे से अलग किया था।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending