Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘जेल में इंद्राणी ने बताई शीना मर्डर केस में अपनी भूमिका’

Published

on

अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप, इंद्राणी मुखर्जी, पति पीटर मुखर्जी, शीना का मर्डर मिखाइल ने किया

Loading

अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप, इंद्राणी मुखर्जी, पति पीटर मुखर्जी, शीना का मर्डर मिखाइल ने किया

मुंबई। अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में बीते साल अगस्त से लगातार जेल में रह रहीं इंद्राणी मुखर्जी ने अपने पति पीटर मुखर्जी से हत्याकांड में अपनी भूमिका कुबूल कर ली है। सूत्रों के मुताबिक इंद्राणी ने बायकुला जेल में अपने पति पीटर मुखर्जी से मुलाकात के दौरान बताया, ‘मुझे फंसाया जा रहा है, मैंने शीना का मर्डर नहीं किया है। शीना का मर्डर मिखाइल ने किया है, मैंने सिर्फ लाश छिपाने में मदद की थी।’ दोनों के बीच यह बातचीत बीते साल अक्टूबर में हुई थी और यह जानकार पीटर मुखर्जी बेहद हैरान थे। रविवार को पीटर के भाई गौतम मुखर्जी और उनकी बहन शगुन मुखर्जी ने एक विशेष बातचीत में बताया कि पीटर को बेवजह केस में घसीटकर जांच एजेंसियों को कुछ नहीं मिलने वाला। उन्होंने कहा कि केस से जुड़े करीब 250 गवाह हैं, लेकिन किसी ने भी पीटर पर उंगली नहीं उठाई।

शीना बोरा हत्याकांड

उन्होंने बताया कि अप्रैल 2012 में जब शीना की हत्या की गई थी, पीटर लंदन में थे। परिवार ने बातचीत के दौरान खुलासा किया कि इंद्राणी हालांकि शीना के मर्डर के बारे में सोच ही नहीं सकती थी, क्योंकि वह अपने पूर्व पति संजीव खन्ना के साथ एक ‘डर्टी वीकेंड’ मनाने के मूड में थी। उन्होंने बताया कि घटना के दिन मिखाइल (इंद्राणी का बेटा) अपने ड्राइवर श्यामवर राय और शीना के साथ कार से कहीं गया हुआ था। जब वह वापस आया तो उसके साथ शीना नहीं थी, इंद्रामी द्वारा शीना के बारे में पूछे जाने पर मिखाइल ने बताया कि उसने शीना का मर्डर कर दिया है। इंद्राणी की गिरफ्तारी के बाद पीटर को पता चला कि इंद्राणी और संजीव खन्ना अब भी एक-दूसरे से प्यार करते हैं। गौतम ने कहा, ‘पीटर के भरोसे का गलत इस्तेमाल किया गया। मैंने जब कोर्ट में पीटर से मुलाकात की तो उन्होंने मुझसे बताया था कि मुझे सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि इंद्राणी ने मुझे 15 साल से धोखा दिया। वह मेरा सब कुछ ले लेती पैसा, प्रॉपर्टी, सब कुछ, लेकिन धोखा देने की क्या जरूरत थी?’

गौतम के मुताबिक, जब पुलिस इंद्राणी को गिरफ्तार करके ले जा रही थी, तब पीटर जिम में थे। पुलिस के वर्ली स्थित घर पर होने की खबर पाकर वह तुरंत भागकर आए और पुलिस जीप में बैठी इंद्राणी से कहा, ‘तुम शीना को कॉल क्यों नहीं करती हो। मैं लॉस एंजिलिस से उसके यहां आने का इंतजाम करा दूंगा।’ गौतम ने बताया, ‘हालांकि थोड़ी देर बाद जब हम खार पुलिस स्टेशन पहुंचे तो मुझे बताया गया कि मैं काफी भाग्यशाली हूं जो मेरा भाई जिंदा है। मुझे बताया गया कि शीना की हत्या के बाद मिखाइल और मेरे भाई (पीटर) निशाने पर थे।’ पीटर की बहन शगुन ने बताया, ‘इंद्राणी ने झूठ का एक जाल बुना था, उसने पीटर को तीन साल तक अंधेरे में रखा कि शीना जिंदा है और लॉस एंजिलिस में है।’ एक पल को पीटर को लगा कि यह महज़ एक गलतफहमी है जो शीना के अमेरिका से वापस आते ही खत्म हो जाएगी, हालांकि काफी समय बाद पीटर को पता लगा कि इंद्राणी को आईपीसी के सेक्शन 302 (मर्डर) के तहत गिरफ्तार किया गया है।’

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending