Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

शिवपाल ने किया कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

Published

on

मंत्री शिवपाल सिंह यादव, कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण, लोनिवि के 35 कार्यो का लोकार्पण, 72 कार्यो की लागत 17483 लाख रू0 की परियोजनाओ का बटन दबा कर शुभारम्भ

Loading

मंत्री शिवपाल सिंह यादव, कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण, लोनिवि के 35 कार्यो का लोकार्पण, 72 कार्यो की लागत 17483 लाख रू0 की परियोजनाओ का बटन दबा कर शुभारम्भ

लखनऊ उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने आज जौनपुर में डी.ए.वी कालेज हौज, लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सड़कों, पुलों तथा सिंचाई विभाग की परियोजनाओं का शिलान्यास  उद्घाटन किया। इस अवसर पर शिवपाल ने लोनिवि के 35 कार्यो का लोकार्पण, सिंचाई विभाग के एक कार्य का लोकार्पण, लोनिवि के 35 कार्यो का शिलान्यास तथा सिंचाई विभाग के एक कार्य का शिलान्यास किया। इन कुल 72 कार्यो की लागत 17483 लाख रू0 की परियोजनाओ का बटन दबा कर शुभारम्भ किया। मंत्री ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में गरीबो, किसानो व सभी वर्गो के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है जिसमें सभी प्रकार की पेंशन किसान दुर्घटना बीमा योजनाए बच्चो को निःशुल्क शिक्षाए महिला हेल्प लाइनए एम्बुलेन्स आदि सुविधाए प्रदान कर रही है। 2002 में समाजवादी सरकार किसान दुर्घटना बीमा योजना 1 लाख रू0 थी वर्तमान सरकार ने 5 लाख रू0 कर दिया है। हमारी सरकार ने साहित्यकार, पत्रकार, खेलकूद, पहलवानो को भी सम्मानित, पुरस्कार प्रदान कर रही है।

प्रदेश सरकार गरीबों, किसानों एवं सभी वर्गो के कल्याण हेतु कटिबद्ध

पूर्वान्चल के 23 जिला सहकारी बैंक जो पिछले सरकार में बन्द हो गये थे अब 12 चालू हो चुके है तथा 11 को भी शीघ्र चालू किया जायेगा। किसानो के लिए खाद बीज की व्यवस्था की गयी है। इस अवसर पर मंत्री पारस नाथ द्वारा गोमती नदी पर कलीचाबाद के पास पुल एवं रिंग रोड तथा राज्य मंत्री जगदीश सोनकर द्वारा सई नदी पर फत्तूपुर पुल की मांग को स्वीकार करते हुए शीघ्र निर्माण कराने का आश्वासन दिया साथ ही गोमती नदी महमदपुरए बीबीपुर के पास पुल को बनवाने का आश्वासन दिया।

पूर्वान्चल के शेष सहकारी बैंकों को भी शीघ्र ही प्रारम्भ कर दिया जायेगा

उन्होंने जनता से अपील किया कि 2017 के चुनाव में भारी बहुमत से जिताएं। इसके पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादवए राज्य मंत्री जगदीश सोनकरए जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादवए लैक फेड चेयरमैन कुंवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह एपूर्व सांसद तूफानी सरोजए प्रधान संघ के अध्यक्ष भृगनाथ सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सर्व प्रथम जफराबाद के विधायक सचिन्द्र नाथ त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि का स्वागत मार्ल्‍यापण कर अभिनन्दन पत्र प्रस्तुत किया। प्रदेश के राज्यमंत्री शैलेन्द्र यादव ने बताया कि माननीय मंत्रीगण के पुल की मांग का सर्मथन करते हुए बताया कि बेलवाई से जौनपुर तक 140 करोड़ रूपये सड़क के लिए तथा शाहगंज से मुंगराबादशाहपुर सड़क बनकर तैयार है।

शाहंगज के ग्राम गैरवाह में 400 केवीए तथा 200 केवीए का विद्युत केन्द्र की जमीन जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी द्वारा 3 दिन के भीतर उपलब्ध करा दी गयी है। शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। प्रदेश के राज्यमंत्री लोनिवि एवं सिचाई सुरेन्द्र सिंह पटेल ने बताया कि 4 वर्ष में जौनपुर में 3087 किमी सड़क का निर्माण कराया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सपा के अध्यक्ष राजनारायण बिन्द ने किया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र सिंह टाइगर तथा सपा महासचिव श्यामबहादुर पाल ने किया। इस अवसर पर माननीय मंत्री को सभी प्रमुख लोगो ने माल्र्यापण कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर लोक गीत गायक उदयराज यादव, सोनम सरोज, महेन्द्र बच्चन ने लोकगीत के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार किया।

इस अवसर पर विधायक केराकत गुलाब सरोज, पूर्व मंत्री श्रीराम यादव, केपी यादव, संगीता यादव, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव, नगर सपा प्रत्याशी जावेद सिदद्की, अजय त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी, अवध राज पाल सहित पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं पुलिस एवं प्रशासंनिक अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। इसके बाद शिवपाल यादव ने होटल रघुवंशी अम्पायर का फीता काटकर उद्घाटन किया। समारोह में सम्मिलित आयोजक रवीन्द्र नाथ सिंह पप्पू रघुवंशी सदस्य जिला पंचायत ने मंत्री का स्वागत किया।

अन्य राज्य

हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल

Published

on

Loading

बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।

हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां

बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था

Continue Reading

Trending