नेशनल
कश्मीर में एनकाउंटर, लश्कर के टॉप कमांडर सहित 8 आतंकी ढेर, एक आतंकी पकड़ा गया जिंदा
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रहे मुठभेड़ में अब तक 8 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक आतंकी ने आत्मसमर्पण कर दिया है। अनंतनाग और शोपियां में हुए इस आतंकी हमले में 4 जवान भी घायल हुए हैं। सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है।
शोपियां में आतंकियों ने दो अलग-अलग जगहों पर हमले किए जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 7 आतंकियों को मार गिराया। जबकि इस एनकाउंटर में सेना के दो जवान भी घायल हो गए हैं।
मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों में से 5 के शव बरामद कर लिए गए हैं। इनमें से एक आतंकी शोपियां का ही रहने वाला है जिसकी पहचान यासिर के रूप में हुई है। उसके पास से राइफल भी बरामद की गई है। अभी भी इलाके में तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है। जिनके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
इस एनकाउंटर में लश्कर-ए तैयबा का एक टॉप कमांडर भी मारा गया है। जीनत-उल इस्लाम नाम का आतंकी पिछले कुछ समय से कश्मीर में आतंक का बड़ा चेहरा बन गया था। जीनत शोपियां के जानीपुरा का रहने वाला था। वह नवंबर 2015 में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। पिछले दो सालों में 10 मोस्ट वॉन्टेड आंतकियों की लिस्ट में उसका नाम शामिल था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस और प्रदर्शकारियों के बीच झड़प की भी खबर है। बताया जा रहा है कि इस दौरान 15 स्थानीय नागरिक भी घायल हुए हैं।
अनंतनाग में भी मुठभेड़
जम्मू पुलिस के मुताबिक, खुफिया जानकारी मिलने के बाद अनंतनाग पुलिस थाना क्षेत्र के डायलगाम इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया और उनसे आत्मसमर्पण के लिए कहा गया। इसी बीच एक आतंकी के परिवार ने आत्मसमर्पण करवाने की कोशिश की जिसके बाद आतंकी ने खुद को सुरक्षाबलों के हवाले कर दिया।
वहीं, दूसरा आतंकी सरेंडर करने पर राजी नहीं हुआ और लगातार फायरिंग करता रहा। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने उस आतंकी को ढेर कर दिया।
अनंतनाग मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान रऊफ खांडे के रुप में की गयी है, जो कि आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा था। रऊफ का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया है।
शोपियां में अब तक 8 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है, जबकि एक आतंकी को अनंतनाग में मार गिराया गया। साथ ही एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया गया है।
एनकाउंटर के बाद साउथ कश्मीर में रेल सेवा बंद कर दी गई है। रेलवे अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर से बानिहाल के बीच आज रेल बंद रहेगी। जबकि श्रीनगर से बारामूला के बीच निर्धारित समय के तहत ही रेल चलेगी।
जम्मू-कश्मीर
आतंकी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी को लिखा पत्र, जेल में बंद किए जाने का मामला संसद में उठाएं
नई दिल्ली। वायुसैनिकों की हत्या और आतंक के मामले में जेल में बंद JKLF के आतंकी सरगना यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी को पत्र लिखा है। मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी से अपील की है कि वह आतंकी यासीन के जेल में बंद किए जाने को संसद में उठाएँ।
मुशाल मलिक ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार मलिक पर ज्यादती कर रही है। मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी से अपना राजनीतिक प्रभाव उपयोग करने की अपील की है। मुशाल ने कहा है कि राहुल गाँधी के मुद्दा उठाने के बाद यासीन मलिक कश्मीर में शान्ति ला सकता है।
गौरतलब है कि मुशाल मलिक पाकिस्तान की सरकार में सलाहकार रह चुकी है। यासीन मलिक UPA सरकार के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ दिखता था और गांधीवाद पर बात करता था। वर्तमान में वह वायुसैनिकों की हत्या समेत टेरर फंडिंग और बाकी मामलों में जेल में बंद है।
कोर्ट ने मलिक को दी है उम्रकैद की सजा
2022 में एक निचली अदालत ने यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। मुशाल ने चिट्ठी में लिखा, ‘मलिक जेल में अमानवीय व्यवहार के विरोध में 2 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर है। यह भूख हड़ताल मलिक के स्वास्थ्य पर और खतरनाक असर डालेगी। यह उस शख्स के जीवन को खतरे में डाल देगी, जिसने हथियार छोड़कर अहिंसा की राह पर चलने का विकल्प चुना है।’ मुशाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार 2019 से मलिक को ‘सभी अकल्पनीय तरीकों से’ प्रताड़ित कर रही है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म1 day ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल