Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

भक्ति शक्ति की खोज में श्री पंचखण्ड पीठ ने निभाई अग्रणी भूमिका: सीएम योगी

Published

on

श्री पंचखण्ड पीठ

Loading

जयपुर। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जयपुर पहुंचे। सीएम योगी यहां विराटनगर स्थित श्री पंचखण्ड पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेंद्र महराज़ के निधन के बाद उनके उत्तराधिकारी स्वामी सोमेंद्र शर्मा के चादरपोशी कार्यक्रम में पहुंचे हैं। विराटनगर में सीएम योगी का भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा हम सब जानते हैं कि समर्थ गुरु रामदास जी एक अखंड हिंदवी साम्राज्य के लिए छत्रपति शिवाजी जैसा सर्वश्रेष्ठ महान योद्धा देश को दिया था। उसी परंपरा अनुरूप भक्ति शक्ति की खोज के लिए राजस्थान में इस विराटनगर में श्री पंचखण्ड पीठ ने अग्रणी भूमिका निभाई है।

सीएम योगी ने कहा भारत विभाजन के समय विभाजन के विरोध में संतो का जो आंदोलन चला, उसमे भी इस पीठ की अग्रणी भूमिका थी। आचार्य धर्मेंद्र जी महराज़ उस आंदोलन में अग्रणी थे। देश के हित मे नागरिक का क्या दायित्व होना चाहिए,उस आंदोलन में श्री पंच पीठ ने अग्रणी भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा 1966 के गोरक्षा आंदोलन में श्री पंचखण्ड पीठ ने परंपरा निभाई। तब गौशाला के नाम पर एक सीख आचार्य धर्मेंद्र ने दी थी। इसी से गौरक्षा की परंपरा से आमजनमानस आगे जुड़ा।

श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन 1949 से शुरू हुआ,पूरे देश मे विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से धार दी गई,लेकिन संतो ने बिना फल की इच्छा के इसे आगे बढ़ाया,आज अयोध्या में वो साकार हो रहा है। अब तक 50 फीसदी से ज्यादा कार्य हो चुका है।

सीएम योगी ने बताया इसके बाद जब आचार्य धर्मेंद्र अयोध्या पधारे तो उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा। संतो ने अपने कर्तव्यों का हमेशा पालन किया। सम विषम परिस्थितियों में किसी की परवाह नही की। इसी का परिणाम है कि विराट हिन्दू समाज आज पूज्य आचार्य जी का सम्मान करता है।

सनातन धर्म के प्रति किये गए उनके कार्य उन्हें हमेशा हमारे बीच बनाये रखेगा। आज भले ही वो हमारे बीच नही है। सनातन धर्म की रक्षा के लिए हर आंदोलन में आचार्य धर्मेंद्र जी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। गोरक्षपीठ के साथ उनका सम्बंध 3 पीढ़ियों का था, मैं उन्हें गोरक्षपीठ की तरफ से उन्हें नमन करता हूँ।

सीएम योगी ने मुझे प्रसन्नता है कि आचार्य जी की परंपरा को स्वामी सोमेंद्र जी द्वारा निर्वाहन करने के लिए प्रण लिया गया है। स्वामी सोमेंद्र महराज़ आचार्य जी की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। उनके प्रति और श्री पंचपीठ के साथ हमारी सद्भावना है। आप सभी भक्तों, शुभचिंतकों के प्रति अपना आभार प्रकट करता हूँ।

Continue Reading

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending