Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

धूमधाम से मनाया गया श्री खाटू श्याम मन्दिर का वार्षिकोत्सव

Published

on

श्री खाटू श्याम मन्दिर का वार्षिकोत्सव, श्री श्याम परिवार लखनऊ, भण्डारे का आयोजन, पाठ वाचक कृष्ण कुमार तुलस्यान

Loading

shyam baba utsav

गोमती तट पर गूंजा ‘अखण्ड ज्योत है अपार माया, श्यामदेव की परबल छाया‘

लखनऊ। शहर का प्रसिद्ध व लोगों की आस्था का केन्द्र श्री खाटू श्याम मन्दिर का वार्षिकोत्सव शनिवार को मन्दिर परिसर बीरबल साहनी मार्ग निशातगंज में धूमधाम से मनाया गया। श्री श्याम परिवार लखनऊ की ओर से आयोजित वार्षिकोत्सव की शुरुआत सुबह 8 बजे हवन पूजन से हुई।

उसके बाद दोपहर 12.30 बजे से श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ शुरु हुआ जो देर शाम तक चला। पाठ को कानपुर के पाठ वाचक कृष्ण कुमार तुलस्यान ने संगीतमय भजनों के माध्यम से सम्पन्न कराया। इस पाठ में 500 महिलाएं व पुरुषों ने एक साथ स्वरबद्ध होकर पाठ किया। महिलाएं लाल-पीली साड़ी पहने थी तो पुरुष कुर्ता पयजामा पहन कर पाठ में भाग लिया।

पाठ मे भक्तों के पास एक चौकी उस पर बाबा की फोटो सवा रुपया नारियल, रोली चावल, प्रसाद और अखण्ड पाठ की किताब के साथ पाठ किया। ‘अखण्ड ज्योत है अपार माया, श्यामदेव की परबल छाया‘ के स्वर दिनभर गूंज रहे थे। शाम को श्री खाटू श्याम मन्दिर में जब बाबा की आरती और हनुमान जी आरती गोमती के तट पर एक साथ एक स्वर में हुयी तो वातावरण भक्तिमय हो गया।

श्री खाटू श्याम मन्दिर में हवन पूजन के बाद हुआ भण्डारे का आयोजन

पाठ के महत्व की चर्चा करते हुए श्याम परिवार के मीडिया प्रभारी सुधीश गर्ग ने बताया कि यह बाबा का पाठ है इससे समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस मौके पर मन्दिर पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया, तथा कोलकाता से मंगाये फूलों से बाबा का सुन्दर श्रंगार हुआ। कार्यक्रम में मेयर डा. दिनेश शर्मा की पत्नी श्रीमती जय लक्ष्मी शर्मा ने भी श्याम बाबा के इस अखण्ड पाठ में भाग लिया।

आगामी कार्यक्रम की चर्चा करते हुए गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के अगले क्रम में 5 अगस्त दिन शुक्रवार को ‘श्री श्याम श्रावणी तीज उत्सव‘ का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में ‘तीज की शाम शिव गौरा मिलन के नाम‘ का मंचन किया जायेगा।

कार्यक्रम के अगले क्रम में दिनांक 14 अगस्त दिन रविवार को श्री श्याम झूला उत्सव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें भजन सुनाने के लिये खलीलाबाद के सरदार हरमहेन्द्र सिंह ‘रोमी‘ और राजधानी की मंजू यादव व पवन मिश्रा श्याम बाबा का गुणगान करने के लिए मंच पर रहेगें। उत्सव का समापन 25 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के साथ होगा।

कार्यक्रम में अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महामंत्री सुधीर कुमार गर्ग कोषाध्यक्ष, रूपेश अग्रवाल, राधेमोहन अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता, रमेश कपूर बाबा, राधेश्याम अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, गणेश प्रसाद अग्रवाल, किशन अग्रवाल, अकुंर अग्रवाल, अरविन्द अग्रवाल, विजय अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, प्रशांत डालमिया आदि लोग उपस्थित थे।

 

 

Continue Reading

अन्य राज्य

हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल

Published

on

Loading

बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।

हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां

बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था

Continue Reading

Trending