Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

हंगरी की ‘सन ऑफ द सोल’ को मिला ऑस्कर

Published

on

Loading

 

Director Laszlo Nemes of Hungary holds his Oscar for the Best Foreign Film for his movie "Son of Saul" at the 88th Academy Awards in Hollywood, California February 28, 2016.  REUTERS/Mario Anzuoni

लॉस एंजेलिस| हंगरी की ‘सन ऑफ सोल’ ने 88वें एकेडमी अवार्ड्स समारोह में श्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म का पुरस्कार जीता है। यह कार्यक्रम रविवार ( स्थानीय समयनुसार सोमवार की सुबह) को हुआ है। ‘सन ऑफ सोल’ का निर्देशन लैस्जलो नीम्स ने किया था। इसकी कहानी सन 1944 पर आधारित है। ‘सन ऑफ द सोल’ हंगरी की दूसरी फिल्म है जिसे फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में ऑस्कर मिला है।

इस श्रेणी के दावेदारों में फ्रांस की फिल्म ‘मस्टांग’ डेनमार्क की ‘ए वार’, कोलंबिया की फिल्म ‘सरपेंट’ और जॉर्डन की फिल्म ‘थीब’ शामिल थीं। भारतीय फिल्मकार चैतन्य तम्हाने की डेब्यू मराठी फिल्म ‘कोर्ट’ भारत की ओर से बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में गई थी। लेकिन यह ऑस्कर नामांकन सूची में जगह नहीं बना सकी।

मनोरंजन

असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात

Published

on

Loading

मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।

अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी

दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’

Continue Reading

Trending