Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

दक्षिण अफ्रीका की संसद में सवाल-जवाब सत्र में दिखी अराजकता

Published

on

दक्षिण अफ्रीका की संसद में सवाल-जवाब सत्र में दिखी अराजकता

Loading

दक्षिण अफ्रीका की संसद में सवाल-जवाब सत्र में दिखी अराजकता

केप टाउन। दक्षिण अफ्रीका की संसद में मंगलवार को राष्ट्रपति जैकब जुमा के भ्रष्टाचार व अन्य अहम मुद्दों से संबंधित सवालों का जवाब देने के दौरान सदन में एक बार फिर अराजकता देखने को मिली। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इकनोमिक फ्रीडम फाइर्ट्स (ईएफएफ) के सांसदों ने राष्ट्रपति जुमा के आसंदी पर आते ही सवाल-जवाब सत्र में व्यवधान उत्पन्न किया।

ईएफएफ व सत्तारूढ़ अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) के सांसदों के बीच धक्कामुक्की भी हुई, जिससे संसद में अव्यवस्था फैल गई।सुरक्षा अधिकारियों ने बीच में हस्तक्षेप करने की कोशिश की, लेकिन ईएफएफ सांसद उन पर अग्निशमक यंत्र से निकालने वाली गैस की बौछार करने लगे।

ईएफएफ सांसदों के सदन के नियमों का पालन करने से इनकार करने पर संसद अध्यक्ष बालेका मबते ने उन्हें सदन से बाहर जाने का आदेश दिया। उस वक्त अराजक दृश्य देखने को मिले जब ईएफएफ सांसदों को जबर्दस्ती संसद से बाहर कर दिया गया। इस दौरान संसद में घूंसे चले और टोपियां, बोतलें व हैंड बैग इधर-उधर गिरते-पड़ते देखे गए।

टेलीविजन फुटेज में ईएफएफ सांसदों को संसद की सीढ़ियों से जबरन धकेलते दिखाया गया। इसके अलावा संसद की टूटी खिड़कियां भी दिखाई दीं, जिन्हें कथित तौर पर ईएफएफ समर्थकों ने नुकसान पहुंचा। संसद के बाहर भी ईएफएफ सांसद दरवाजा तोड़ रहे थे और पुराने एसेंबली दरवाजे तोड़ रहे थे।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending