Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

जल्द अमेरिका जा बसेंगे स्टीफन फ्राई

Published

on

Loading

LONDON, ENGLAND - DECEMBER 09: Stephen Fry attends the Rose d'Or Awards at British Museum on December 9, 2015 in London, England. (Photo by Danny Martindale/WireImage)

लंदन| हास्य अभिनेता स्टीफन फ्राई ने घोषणा की है कि वह जल्द ब्रिटेन से अमेरिका जा बसेंगे। वेबसाइट  की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टीफन ‘ग्रीन कार्ड’ के लिए आवेदन कर रहे हैं जो अमेरिका की वैध और स्थाई नागरिकता के लिए जरूरी है। ‘ग्रीन कार्ड’ मिलने के बाद वह अपनी साथी एलियट स्पेंसर के साथ अमेरिका में बस जाएंगे।

स्टीफन ने समाचारपत्र  को बताया, “मैं ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन कर रहा हूं और हम लॉस एंजेलिस में बसने जा रहे हैं। एक नई जगह को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं।” स्टीफन ने रविवार को आयोजित ‘बाफ्टा’ पुरस्कार समारोह में मेजबानी के दौरान अपनी दोस्त जेनी बीवन को ‘बैग लेडी’ कहकर पुकारा था, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उन्हें तीखी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने हास्य कलाकार स्पेंसर से पिछले साल शादी की और दोनों फिलहाल इंग्लैंड में नोरफोक इलाके में रह रहे हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending