Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सुदर्शन पटनायक ने रेत कलाकृति के लिए जीता पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड

Published

on

सुदर्शन पटनायक ने रेत कलाकृति के लिए पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड

Loading

सुदर्शन पटनायक ने रेत कलाकृति के लिए पीपुल्स च्वाइस अवॉर्डभुवनेश्वर| रेत पर कलाकृतियां उकेरने वाले अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकार सुदर्शन पटनायक ने बुल्गारिया के रूसे शहर में आयोजित रेत कलाकृति विश्व चैम्पियनशिप 2016 में पीपुल्स च्वाइस का स्वर्ण पदक जीता। सुदर्शन को यह अवॉर्ड शुक्रवार को उनकी रेत कलाकृति ‘ड्रग्स किल्स स्पोर्ट्स’ के लिए मिला। इससे संबंधित एक बयान में कहा गया है कि सुदर्शन को सर्वाधिक सैलानियों के वोट मिले।

बयान में सुदर्शन ने कहा है, “मैं बहुत खुश हूं कि मेरी रेत पर बनाई गई कलाकृति ने स्वर्ण पदक जीता। मैंने मादक पदार्थो के सेवन के कारण विवादों से घिरे दो लोकप्रिय खिलाड़ियों के चेहरे रेत पर बनाए थे। इसमें से एक लांस आर्मस्ट्रांग और दूसरी मारिया शारापोवा हैं।”

उन्होंने कहा, “मैं संपूर्ण खेल जगत को खेलों के प्रेरणात्मक कद की गरिमा को बनाए रखने का संदेश देना चाहता हूं। खेलों की भावना को बनाए रखें।”

उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में खेल उन्नत प्रौद्योगिकियों से संपन्न है और इससे प्रतिस्पर्धा को एक नया स्तर मिल गया है, जिससे खेलकर्मियों, आयोजकों और नियामकों जैसे सभी हितधारकों के समक्ष नई चुनौतियां पेश हुई हैं।

सुदर्शन ने कहा, “मेरी रेत पर उकेरी गई कलाकृति ‘ड्रग्स किल स्पोर्ट्स’ जागरूकता फैलाने वाली कलाकृति है।”

यह प्रतियोगिता 26 मई को शुरू हुई थी, जो तीन जून तक चली। इसमें दुनियाभर के कुल 10 कलाकारों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता का विषय ‘स्पोर्ट्स वर्ल्ड एंड ओलिम्पक सिंबल्स’ था। रेत पर उकेरी जाने वाली कलाकृतियों की ऊंचाई दो मीटर निर्धारित की गई थी।

मुख्य समाचार

केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी के खिलाफ एंबुलेंस के गलत इस्तेमाल को लेकर FIR, जानें क्या है मामला

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी के खिलाफ एंबुलेंस के गलत इस्तेमाल का आरोप लगा है। उनके खिलाफ केरल पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जिस वाहन का प्रयोग केवल मरीजों के लिए किया जाता है, उसका इस्तेमाल करके मंत्री सुरेश गोपी ने नियमों की धज्जियां उड़ाई हैं। मंत्री के खिलाफ सीपीआई नेता सुरेश केपी ने शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि गोपी ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि एंबुलेंस का इस्तेमाल बचाव के लिए किया गया था।

एफआईआर में कहा गया कि ‘गोपी प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए अपने चुनाव प्रचार के लिए एंबुलेंस का मिसयूज किया। मरीजों के लिए बनाई गई एंबुलेंस को इस तरह के काम के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। लेकिन उन्होंने प्रचार के लिए इसमें यात्रा की।’ इसपर गोपी ने अपना सफाई देते हुए कहा कि ‘उत्सव स्थल के पास उनकी कार पर हमला हुआ था, जिसके बाद वहां पर एंबुलेंस से बचाव का काम किया गया।’

मंत्री ने दावा किया कि उन्हें कुछ युवाओं ने बचाया था, जिन्होंने उन्हें उस एंबुलेंस में बैठाया था। इस दौरान वह एंबुलेंस पहले से ही उत्सव स्थल पर लोगों की मदद के लिए मौजूद थी। पुलिस ने बताया कि उनपर आईपीसी की धारा 279 और 34 और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 179, 184, 188 और 192 लगाई गई हैं।

Continue Reading

Trending