अन्तर्राष्ट्रीय
एशियाई खेलों से आई खुशखबरी, भारत की झोली में आया 5वां गोल्ड
नई दिल्ली। जकार्ता में खेले जा रहे 18वें एशियाई खेलों से एक भारत के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। भारत की झोली में 5वां स्वर्ण पदक आ गया है। भारत को ये मेडल स्वपना बर्मन ने दिलाया।
आपको बता दें कि स्वपना हेप्टाथलॉन की खिलाड़ी हैं और स्वपना द्वारा जीता गया ये भारत का हेप्टाथलॉन में पहला स्वर्ण पदक है। इसी के साथ स्वपना पांचवी ऐसी महिला बन गई हैं जिन्होंने 6000 पॉइंट्स को पार कर लिया है।
#SwapnaBarman wins first ever GOLD MEDAL for #India in #Heptathlon at #AsianGames & she is only the Fifth Women to cross 6000 points! And she did all this fighting great pain for last three days! Salute!
Congrats #TeamIndiaAthletics for 5th Gold in #AsianGames2018 pic.twitter.com/ukMN08HDEK
— Athletics Federation of India (@afiindia) August 29, 2018
आपको बता दें स्वपना पिछले तीन दिनों से दर्द में थी। इसके बावजूद उन्होंने भारत को एशियाई खेलों का पांचवां स्पर्ण पदक दिलाया। ट्वीटर पर स्वपना के लिए बधाईयों का तांता लगा हुआ है। अनिल कपूर ने भी स्वपना को ट्वीट कर बधाई दी है।
Congratulations on the Gold Medal ? #SwapnaBarman!!
11th Gold medal for #India!!!#AsianGames2018 @asiangames2018 #IndiaAtAsianGames pic.twitter.com/zn7SydWftW— Anil Kapoor (@AnilKapoor) August 29, 2018
अन्तर्राष्ट्रीय
लाहौर में प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकार्ड, 1900 तक पहुंचा AQI, स्कूल बंद
नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रदूषण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पाकिस्तान के लाहौर शहर का AQI 1900 पहुंच गया है जो शहर में अब तक का सबसे ज्यादा एक्यूआई है। प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया। इसी के साथ लाहौर रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रियल टाइम सूची में पहले नंबर पर पहुंच गया।
बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लाहौर में आपातकाल जैसा माहौल है। वायु की खतरनाक गुणवत्ता को देखते हुए लाहौर प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही विभिन्न शहरों में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि, सरकार ने माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की सलाह देते हुए प्राथमिक विद्यालयों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है कि बच्चे मास्क पहनें, क्योंकि शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। उन्होंने कहा कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 50 प्रतिशत कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे।
मरियम औरंगजेब ने आगे कहा है कि पिछले एक सप्ताह से भारत से हवा की दिशा लाहौर की ओर हो गई है और इस वजह से धुंध बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हवाएं अमृतसर और चंडीगढ़ से आ रही हैं और इस वजह से लाहौर में AQI लगातार बिगड़ता जा रहा है।
मरियम ने कहा है कि अगर हालत और खराब हुए तो शहर में उद्योगों को बंद कर दिया जाएगा। यहां तक कि पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ इसी तरह की कार्रवाई भारत की हरियाणा और पंजाब सरकार भी कर रही है, जहां पराली जलाने को लेकर बड़ी संख्या में किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं।
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल55 mins ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश20 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
खेल-कूद1 hour ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे है अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट1 day ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद