मुख्य समाचार
भारत-पाक मैच के लिए लाएं मसूद अजहर का सिर: पूर्व सैन्यकर्मी
शिमला। तो क्या भारत-पाक मैच करवाने के लिए बीसीसीआई को आतंकी मसूद अजहर का सर काटकर लाना होगा। दरअसल यह चाहत है पूर्व सैन्यकर्मी मेजर विजय सिंह मानकोटिया का। हिमाचल प्रदेश में भारत-पाक मैच का मुद्दा उग्र होने के बीच रिटायर्ड मेजर विजय सिंह मानकोटिया ने कहा कि यदि बीसीसीआई चाहता है कि धर्मशाला में भारत और पाकिस्तान का मैच तो पहले पाकिस्तानी आतंकी मसूद अजहर का सिर भारत लाए। दोनों देशों के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का एक मैच 19 मार्च को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होना तय किया गया है।
19 मार्च को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में तय है भारत-पाक टी-20 वर्ल्ड कप का एक मैच
मनकोटिया ने कहा, ‘हमने मैच का विरोध करने के लिए ‘ऑपरेशन बलिदान’ लॉन्च करने का फैसला किया है। खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैच देखने के लिए तकरीबन 7,000 पाकिस्तानी कश्मीर के रास्ते मैच देखने के लिए धर्मशाला आएंगे। जब वे पाकिस्तानी झंडे लहराएंगे तब हालात बिगड़ सकते हैं। अगर एनडीए सरकार में आतंक और वार्ता एक साथ नहीं हो सकती तो आतंक और टी-20 साथ कैसे हो सकता है? अगर शहीदों के परिवार इसके लिए राजी हो जाते हैं तब भी हम अपना विरोध जारी रखेंगे।’
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पहले ही धर्मशाला में मैच कराने पर असहमति जता चुके हैं। इस बारे में उन्होंने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर मैच के लिए दूसरी जगह तय करने को कहा है लेकिन हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन (एचपीसीए) चाहता है कि मैच धर्मशाला में हो। इन सबके मद्देनजर पूरे मसले पर तनाव की स्थिति हो गई है। इस बारे में बीसीसीआई सेक्रटरी अनुराग ठाकुर, एचपीसीए और कांग्रेस के विधायकों की मीटिंग भी होने वाली है। एचपीसीए ने मीडिया को बताया,’हम मैच का वेन्यू दूसरी जगह शिफ्ट नहीं करना चाहते। धर्मशाला के ज्यादातर लोग भी चाहते हैं कि मैच यहीं हो, इससे हमारे पास ज्यादा बिजनस आएगा।’ वहीं अनुराग ठाकुर ने कहा था कि जब तक भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में सुधार नहीं आ जाता, दोनों देशों के बीच मैच भी नहीं होगा। हालांकि अब उनका कहना है कि टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों के फैसला आईसीसी ने एक साल पहले ही ले लिया था और अब इसे कैंसल नहीं किया जा सकता।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक