खेल-कूद
टी-20 विश्व कप : जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगा भारत
नागपुर| भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टी-20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करने उतरेगी। शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम की कोशिश विश्व कप की शुरुआत जीत के साथ करने की होगी। वहीं, न्यूजीलैंड भी विश्व कप के पहले मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेगा। हालांकि भारत की शानदार फॉर्म से परिचित कीवी टीम जानती है कि ऐसा करना उसके लिए आसान नहीं होगा, लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि टी-20 के प्लेटफार्म पर सभी टीमें बराबरी पर खड़ी होती हैं और कीवी टीम इससे इतर नहीं है। भारतीय टीम ने हाल ही में आस्ट्रेलिया को उसके घर में टी-20 श्रृंखला में मात दी थी। उसके बाद अपने घर में श्रीलंका को हराया था। टीम ने पहली बार टी-20 फारमेट में खेले गए एशिया कप में भी शानदार जीत हासिल की थी। भारत ने बीते 11 में से 10 टी-20 मैच जीतकर अपनी शानदार तैयारी का डंका बजाया है।
टी-20 विश्व कप 2016
विश्व कप के दो अभ्यास मैचों में से एक में भारतीय टीम को जीत मिली थी। जिसमें उसने वेस्टइंडीज को 45 रनों से मात दी थी। दूसरे अभ्यास मैच में हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार रनों से हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन भारतीय टीम के लिए यह मैच अपनी तैयारी को परखने के लिहाज से काफी अहम साबित हुआ। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने अपने पहले अभ्यास मैच में श्रीलंका को 74 रनों से मात दी थी लेकिन दूसरे मैच में उसे इंग्लैड के हाथों छह विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
2007 में शुरू हुए टी-20 विश्व कप की विजेता भारतीय टीम को बेशक अपने घर में खेलने का फायदा मिलेगा। वहीं, कीवी टीम के लिए भारतीय हालात से सामंजस्य बिठाने की चुनौती होगी। टीम अपने स्टार बल्लेबाज और कप्तान ब्रेंडन मैक्लम के संन्यास के बाद पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। उनकी कमी टीम को जरूर महसूस होगी। भारतीय टीम इस समय हर विभाग में मजबूत दिख रही है। रोहित शर्मा पिछले कुछ महीनों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह अपने दिन किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में शिखर धवन के बल्ले से भी रन बरसे थे जिससे कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी ने राहत की सांस ली होगी।
विराट कोहली हर संकट की घड़ी में टीम को बाहर निकाल के लाए हैं। उनका फॉर्म में होना दूसरी टीमों के लिए चिंता का विषय है। विश्व कप से पहले एशिया कप में और दोनों अभ्यास मैचों में युवराज सिंह ने अपने पुराने अंदाज का परिचय देकर टीम को मजबूती दी है। धौनी भी अंतिम ओवरों में रन जुटाने में कामयाब रहे हैं। हार्दिक पंड््या के आने से टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में स्थिरता प्राप्त हुई है। वह एशिया कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे थे। बल्ले से उन्होंने टीम को कभी भी निराश नहीं किया।
एक समय टीम की सबसे बड़ी समस्या रही गेंदबाजी में अनुभवी आशीष नेहरा और रविचन्द्रन अश्विन ने टीम को इस समस्या से छुटकारा दिलाया है। युवा जसप्रीत बुमराह ने टीम की अंतिम ओवरों की समस्या भी खत्म कर दी है। टीम गेंदबाजी में पहले से ज्यादा मजबूत है। मोहम्मद समी के आने से धौनी के पास गेंदबाजी में विकल्प बढ़ गए हैं। न्यूजीलैंड की कमान केन विलियमसन के हाथों में है। विलियमसन के कंधों पर कप्तानी के साथ-साथ टीम की बल्लेबाजी का भार भी होगा। इसमें मार्टिन गुपटिल और रॉस टेलर उनकी जिम्मेदारी साझा करेंगे। गेंदबाजी में टिम साउदी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
विलियमसन के लिए चिंता का विषय भारतीय हालात के हिसाब की गेंदबाजी करने की समस्या हो सकती है। भारत में स्पिन और धीमी गति के गेंदबाजों को सफलता मिलने की ज्यादा संभवाना है। ऐसे में ऑफ स्पिनर नाथन मैक्लम से विलियमसन को बहुत ज्यादा उम्मीदें होंगी। भारत 2007 में जीतने के बाद दोबारा खिताब नहीं जीत पाया है। उसे 2014 में पिछले विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। यह दूसरा मौका था जब भारत सेमीफाइनल में पहुंचा था। वहीं, न्यजीलैंड महज एक बार ही टी-20 विश्व कप के सेमीफानल में पहुंचा है। 2007 में वह इकलौती बार सेमीफाइनल में पहुंचा था जहां पाकिस्तान ने उसे शिकस्त दी थी।
टीमें (संभावित) :
भारत : महेन्द्र सिंह धौनी (कप्तान), विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, रविन्द्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, रविचन्द्रन अश्विन, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद समी, पवन नेगी, हरभजन सिंह।
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुपटिल, रोस टेलर, ग्रांट इलियट, मिशेल मैक्लेघन, नाथन मैक्लम, कोरी एंडरसन, ट्रेंट बाउल्ट, एडम मिलने, कोलिन मुनरो, हेनरी निकोलस, लूक रौंची, मिशेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी।
ऑफ़बीट
आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल
नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।
2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।
आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।
इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा