खेल-कूद
टी-20 विश्व कप : अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 6 रनो से हराया
नागपुर| अफगानिस्तान ने रविवार को विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए आईसीसी टी-20 के अपने अंतिम ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज हरा दयिा है। यह इस विश्व कप में परिणाम के लिहाज से सबसे बड़ा उलटफेर है। अफगान टीम को लगातार तीन हार के बाद पहली और अब तक की सबसे बड़ी जीत मिली है। दूसरी ओर, कैरेबियाई टीम लगातार तीन जीत और सेमीफाइनल की सीट हासिल करने के बाद पहली बार हार को मजबूर हुई। अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन 2012 की चैम्पियन यह टीम तमाम प्रयासों के बावजूद आठ विकेट पर 117 रन ही बना सकी। कैरेबियाई टीम का कोई भी भी बल्लेबाज 30 रन तक भी नहीं पहुंच सका। ड्वायन ब्रावो ने सबसे अधिक 28 रन बनाए जबकि जॉनसन चार्ल्स ने 22 तथा दिनेश रामदीन ने 18 रन बनाए।अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए जबकि आमिर हम्जा, हामिद हसन और गुलबादिन नैब ने एक-एक विकेट लिया।
टी-20 विश्व कप : 2016
अफगानिस्तान के लिए 48 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले नजिबुल्लाह जादरान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले, सैमुएल बद्री (14-3) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने अफगान टीम को 123 रनों पर सीमित कर दिया। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी अफगान टीम खराब शुरुआत से उबर नहीं सकी और निर्धारित 20 ओवरो में सात विकेट गंवाकर 123 रन ही बना सकी।उसकी ओर से नजीबुल्ला जादरान ने सबसे अधिक 48 रन बनाए जबकि मोहम्मद शहजाद ने 24 तथा असगर स्टेनिकजई ने 16 रन जोड़े। नजीबुल्लाह ने 40 गेदों का सामना कर चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि शहजाद ने 22 गेंदों की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया। स्टेनिकजई ने 22 गेंदों पर एक चौका लगाया। अफगान टीम के कई अहम बल्लेबाज मसलन, उस्मान घनी (4), गुलबदीन नबी (8), समिउल्लाह सेनवारी (1) और मोहम्मद नबी (9) कुछ खास नहीं कर सके। कैरेबियाई टीम की ओर से बद्री के अलावा आंद्रे रसेल ने दो विकेट लिए जबकि सुलेमान बेन और डारेन सैमी को एक-एक सफलता मिली।
खेल-कूद
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।
दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।
विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
-
लाइफ स्टाइल23 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म27 mins ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद47 mins ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल6 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद6 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद4 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश3 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार