Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

ताजमहल नहीं झेल पाया तूफान, गिर गईं मीनारें

Published

on

Loading

आगरा। यूपी में पिछले कुछ दिनों में मौसम कहर बनकर टूट रहा है। आम लोगों के बाद मौसम के रौद्र रूप का खामियाजा अब विश्व प्रसिद्ध इमारत ताजमहल को भी भुगतना पड़ा है। बुधवार शाम आए तेज तूफान में ताजमहल को खासा नुकसान उठाना पड़ा। दुनिया के अजूबों में से एक ताजमहल के दक्षिण और रॉयल गेट्स की पत्थर की मीनारें टूट गईं।

ताजनगरी में बुधवार शाम 7.30 बजे एकाएक बिजली गडग़ड़ाने के बाद बादल घिरने लगे। तूफान का वेग उठा और चंद पलों में रौद्र रूप धारण कर लिया। लोग संभल पाते, तब तक ओलावृष्टि और भारी बारिश होने लगी। चंद मिनट में ही बवंडर ने विकराल रूप ले लिया।

सूत्रों के मुताबिक 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही हवाओं के कारण रॉयल गेट के ऊपर लगा करीब 12 फीट ऊंचा पिलर टूटकर गिर पड़ा। इसी जगह से ताजमहल का दीदार सबसे पहले होता है। दक्षिणी गेट के पर लगा आठ फीट ऊंचा पिलर भी टूट गया। सरहिदी बेगम (सहेली बुर्ज) के मकबरे की छत का गुलदस्ता नीचे आ गया। परिसर के फोरकोर्ट में लगा नीम का पेड़ लैंप पर टूटकर गिर गया। इसके अलावा उद्यान में कई अन्य पेड़ भी टूटे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2016 में भी ताजमहल की मीनारें गिर गई थीं। संभावना जताई गई थी कि साफ-सफाई के काम का असर पडऩे के कारण ऐसा हुआ।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending