उत्तर प्रदेश
जनता से सरकारी योजनाओं का फीड बैक ले मुख्यमंत्री कार्यालय को कराएं उपलब्ध: सीएम योगी
सहारनपुर|: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सहारनपुर में जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंडलीय समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री गुरुवार को पूर्वाह्न पुलिस लाइन पहुंचे। यहां हेलीपैड पर उनका स्वागत जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। सीएम योगी ने सबसे पहले पुलिस लाइन में मंत्री, विधायकों समेत अन्य जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों को जनता और प्रशासन के साथ आपसी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये। इसके बाद सीएम सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्हाेंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सरकारी योजनाओं, विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराएं जनता का फीड बैक
बैठक में सीएम ने जनप्रनिधियों से सरकार की ओर से लागू योजनाओं का लाभ जनता को पहुंचाने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने जनता और प्रशासन के साथ आपसी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अगर इस दौरान उन्हे कोई समस्या आती है तो वह इसकी जानकारी दें। उसका समाधान कराया जाएगा। सीएम ने जनप्रतिनिधियों से जनता के बीच अधिक से अधिक समय बिताने के निर्देश दिये। उन्हाेंने कहा कि वह जनता से सरकार की योजनाओं और मूलभूत सुविधाओं के विषय में फीड बैक प्राप्त करें। उन्होंने इस फीड बैक को मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी समस्याएं सीएम के साथ साझा की। इस पर सीएम ने उसके निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सहारनपुर में जल्द ही प्रभारी मंत्री की नियुक्ति की जाएगी, जो उनकी समस्याओं को सुनने के साथ उसका समाधान करेंगे। इतना ही नहीं, सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वह अगली बार सहारनपुर में रात्रि विश्राम भी करेंगे और जनता से संवाद भी करेंगे। समीक्षा बैठक में मंत्री बृजेश सिंह, योगेंद्र उपाध्याय, जशवंत सैनी, विधायक राजीव गुंबर, देवेंद्र निम, मुकेश चौधरी और किरत चौधरी आदि उपस्थित थे।
मेरिट के आधार पर राजस्व वादों को किया जाएगा निस्तारण
सीएम योगी ने सर्किट हाउस में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सरकारी योजनाओं, विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिये। साथ ही विकास कार्य को ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नगर निगम की सुविधाओं को बेहतर करने और जनता से फीड बैक लेने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने राजस्व वादों का निस्तारण, मुकदमा, पैमाइश की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि 1 से 3 वर्ष, 3 से 5 वर्ष व 5 वर्ष से अधिक लम्बित मुकदमों का निस्तारण समयबद्धता के साथ मेरिट के आधार पर किया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही है, अन्यथा की स्थिति में संबंधित की जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जनता की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाए। साथ ही अधिकारी जनसुनवाई के कार्यक्रमों को प्राथमिकता दें और गंभीरता से जनता की समस्या का निस्तारण करें। इस दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिए।
शत प्रतिशत महिला संबंधी अपराधों पर लगाएं अंकुश
मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए। पीड़ित की तरफ से एफआईआर दर्ज करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने महिला सुरक्षा के लिए निर्देशित किया कि भीड़ वाले स्थानों पर वर्दी में तथा बिना वर्दी में पुलिस की तैनाती की जाए। उन्होने निरंतर पेट्रोलिंग करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को आगामी त्योहारों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाएं, इसको लेकर पहले से योजना तैयार कर ली जाए। महिला पुलिस बीट अधिकारी और सिपाही नियमित रूप से अपने क्षेत्रों में भ्रमण करें। इसके अलावा ग्राम सचिवालय में ग्रामीण महिलाओं से समन्वय स्थापित करने के साथ उन्हे सरकारी योजनाओं के बारे में बताएं। सीएम ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को महिला और बच्चियों से संबंधित अपराधों में शत प्रतिशत अंकुश लगाने और अपराधियों को कोर्ट में प्रभावी पैरवी कर जल्द से जल्द कठोर सजा दिलाने के निर्देश दिये। बैठक के बाद सीएम योगी ने सर्किट हाउस परिसर में पौधरोपण भी किया। इस दौरान सहारनपुर मंडलायुक्त डॉ. हरिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी अजय साहनी, डीएम मनीष बंसल, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और सीडीओ सुमित महाजन आदि उपस्थित थे।
उत्तर प्रदेश
झांसी मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में लगी भीषण आग, 10 बच्चों की मौत
झंडी। झांसी के मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में शुक्रवार रात आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो चुकी है। जबकि पांच बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। बचाव टीम रेस्क्यू में लगी हुई है। वार्ड में करीब 47 नवजात भर्ती थे। शुक्रवार देर-रात महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष एसएनसीयू वार्ड में भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की झुलसने एवं दम घुटने से मौत हो गई। जिस वार्ड में आग लगी थी, वहां 47 नवजात भर्ती थे।
खबर लिखे जाने तक वार्ड से 31 नवजात को बाहर निकाल लिया गया था। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। सेना को भी बुला लिया। सेना एवं दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। दस नवजात की मौत से अस्पताल परिसर में कोहराम मचा हुआ है। नवजातों के माता-पिता भी अपने नवजातों को बचाने की गुहार लगा रहे हैं। शुरुआती जांच में सिलेंडर ब्लास्ट की बात कही जा रही है।
खिड़की तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला गया
बच्चों और मरीजों को अस्पताल की खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया। सूत्रों ने बताया कि करीब 31 बच्चों को बचाया जा गया है। सूत्रों का कहना है कि करीब 47 बच्चे वार्ड में भर्ती थे। परिजनों का आरोप है कि उन्हें उनके बच्चों से मिलने नही दिया जा रहा है।
-
नेशनल19 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल20 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल18 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश15 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात