उत्तर प्रदेश
जनता से सरकारी योजनाओं का फीड बैक ले मुख्यमंत्री कार्यालय को कराएं उपलब्ध: सीएम योगी
सहारनपुर|: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सहारनपुर में जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंडलीय समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री गुरुवार को पूर्वाह्न पुलिस लाइन पहुंचे। यहां हेलीपैड पर उनका स्वागत जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। सीएम योगी ने सबसे पहले पुलिस लाइन में मंत्री, विधायकों समेत अन्य जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों को जनता और प्रशासन के साथ आपसी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये। इसके बाद सीएम सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्हाेंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सरकारी योजनाओं, विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराएं जनता का फीड बैक
बैठक में सीएम ने जनप्रनिधियों से सरकार की ओर से लागू योजनाओं का लाभ जनता को पहुंचाने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने जनता और प्रशासन के साथ आपसी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अगर इस दौरान उन्हे कोई समस्या आती है तो वह इसकी जानकारी दें। उसका समाधान कराया जाएगा। सीएम ने जनप्रतिनिधियों से जनता के बीच अधिक से अधिक समय बिताने के निर्देश दिये। उन्हाेंने कहा कि वह जनता से सरकार की योजनाओं और मूलभूत सुविधाओं के विषय में फीड बैक प्राप्त करें। उन्होंने इस फीड बैक को मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी समस्याएं सीएम के साथ साझा की। इस पर सीएम ने उसके निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सहारनपुर में जल्द ही प्रभारी मंत्री की नियुक्ति की जाएगी, जो उनकी समस्याओं को सुनने के साथ उसका समाधान करेंगे। इतना ही नहीं, सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वह अगली बार सहारनपुर में रात्रि विश्राम भी करेंगे और जनता से संवाद भी करेंगे। समीक्षा बैठक में मंत्री बृजेश सिंह, योगेंद्र उपाध्याय, जशवंत सैनी, विधायक राजीव गुंबर, देवेंद्र निम, मुकेश चौधरी और किरत चौधरी आदि उपस्थित थे।
मेरिट के आधार पर राजस्व वादों को किया जाएगा निस्तारण
सीएम योगी ने सर्किट हाउस में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सरकारी योजनाओं, विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिये। साथ ही विकास कार्य को ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नगर निगम की सुविधाओं को बेहतर करने और जनता से फीड बैक लेने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने राजस्व वादों का निस्तारण, मुकदमा, पैमाइश की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि 1 से 3 वर्ष, 3 से 5 वर्ष व 5 वर्ष से अधिक लम्बित मुकदमों का निस्तारण समयबद्धता के साथ मेरिट के आधार पर किया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही है, अन्यथा की स्थिति में संबंधित की जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जनता की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाए। साथ ही अधिकारी जनसुनवाई के कार्यक्रमों को प्राथमिकता दें और गंभीरता से जनता की समस्या का निस्तारण करें। इस दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिए।
शत प्रतिशत महिला संबंधी अपराधों पर लगाएं अंकुश
मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए। पीड़ित की तरफ से एफआईआर दर्ज करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने महिला सुरक्षा के लिए निर्देशित किया कि भीड़ वाले स्थानों पर वर्दी में तथा बिना वर्दी में पुलिस की तैनाती की जाए। उन्होने निरंतर पेट्रोलिंग करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को आगामी त्योहारों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाएं, इसको लेकर पहले से योजना तैयार कर ली जाए। महिला पुलिस बीट अधिकारी और सिपाही नियमित रूप से अपने क्षेत्रों में भ्रमण करें। इसके अलावा ग्राम सचिवालय में ग्रामीण महिलाओं से समन्वय स्थापित करने के साथ उन्हे सरकारी योजनाओं के बारे में बताएं। सीएम ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को महिला और बच्चियों से संबंधित अपराधों में शत प्रतिशत अंकुश लगाने और अपराधियों को कोर्ट में प्रभावी पैरवी कर जल्द से जल्द कठोर सजा दिलाने के निर्देश दिये। बैठक के बाद सीएम योगी ने सर्किट हाउस परिसर में पौधरोपण भी किया। इस दौरान सहारनपुर मंडलायुक्त डॉ. हरिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी अजय साहनी, डीएम मनीष बंसल, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और सीडीओ सुमित महाजन आदि उपस्थित थे।
उत्तर प्रदेश
कानपुर : 1992 के दंगो से बंद पड़े शिव जी के मंदिर को बीजेपी मेयर प्रमिला पांडेय ने खुलवाया
कानपुर। यूपी के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मेयर और बीजेपी नेता प्रमिला पांडेय ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में बंद पड़े 2 मंदिरों को खुलवाया और पुलिस अधिकारियों को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। मेयर ने बताया कि 1992 के दंगो के बाद से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कई मंदिरों पर कब्जा कर लिया गया था वहीं आज जब शिवालय को खुलवाया तो मंदिर के अंदर से शिवलिंग गायब मिला। वहीं दूसरे मंदिर में छोटा कारखाना चलता मिला।
क्या है पूरा मामला?
कानपुर की मेयर और बीजेपी नेता प्रमिला पांडेय अचानक पूरे दलबल के साथ थाना कर्नलगंज के लुधौरा क्षेत्र पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया। मेयर ने क्षेत्र में मौजूद दो मंदिरों को खुलवाया और पुलिस अधिकारियों को मंदिर पर हुए अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए।
वहीं साथ गई नगर निगम की टीम को मंदिर के अंदर और बाहर साफ सफाई के निर्देश दिए गए। मेयर ने बताया कि 1992 के दंगो के बाद से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कई मंदिरों पर कब्जा कर लिया गया था वहीं आज जब शिवालय को खुलवाया तो मंदिर के अंदर से शिवलिंग गायब मिला तो दूसरे मंदिर में छोटा कारखाना चलता मिला। मेयर ने बताया कि उनको कुरान का भी ज्ञान है। उसमें भी लिखा है कि किसी भी धर्म का अपमान नही करना चाहिए। मंदिरों की साफ सफाई का अभियान लगातार चलता रहेगा।
एडीसीपी सेंट्रल का बयान आया सामने
एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मेयर साहिबा के निर्देश पर चिन्हित मंदिरों के अंदर और बाहर हुए अतिक्रमण और कब्जों को हटवाने के निर्देश मिले हैं। जल्द ही कब्जों को हटवाया जाएगा।
एडीसीपी सेंट्रल का बयान आया सामने
एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मेयर साहिबा के निर्देश पर चिन्हित मंदिरों के अंदर और बाहर हुए अतिक्रमण और कब्जों को हटवाने के निर्देश मिले हैं। जल्द ही कब्जों को हटवाया जाएगा।
अयोध्या में भी 32 साल बाद खुला शिव मंदिर
अयोध्या के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मुस्लिम बहुल लद्दावाला इलाके में स्थित एक बंद पड़े शिव मंदिर को 32 साल बाद फिर से खोला गया है। यह मंदिर 1992 में अयोध्या के विवादित बाबरी ढांचे के ध्वस्त किए जाने के बाद से बंद पड़ा था। सोमवार को मंदिर को दोबारा खोलने के लिए आयोजित शुद्धीकरण समारोह और हवन पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस मौके पर पर स्थानीय हिंदू कार्यकर्ताओं ने स्वामी यशवीर महाराज के नेतृत्व में पूजा अर्चना की और मंदिर में श्रद्धा से दर्शन किए।
-
नेशनल2 days ago
शराब घोटाला: केजरीवाल के खिलाफ चलेगा केस, एलजी ने ईडी को दी मंजूरी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना हुए पीएम मोदी, 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा
-
नेशनल2 days ago
जयपुर हादसे में अब तक 14 की मौत, बुरी तरह जले शवों का होगा DNA टेस्ट
-
मनोरंजन2 days ago
UPAA अवॉर्ड्स-2024: बॉलीवुड समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को किया गया सम्मानित
-
मुख्य समाचार2 days ago
महाकुम्भ-2025 : फाइबर रेजिन द्वारा निर्मित 30 भव्य कलाकृतियों से दमक उठेगा महाकुम्भ मेला क्षेत्र
-
मनोरंजन1 day ago
‘बिग बॉस 18’ में इस बार ट्रिपल इविक्शन, जानें कौन – कौन हो सकता है घर से बेघर
-
खेल-कूद2 days ago
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, अरेस्ट वारंट जारी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
प्रदेश के 10 जिलों में बेटियों रहने की मुफ्त सुविधा देगी योगी सरकार