Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

चहल एकदिवसीय व शार्दुल टेस्ट टीम में, रैना किए गए नजरअंदाज

Published

on

जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज दौरा, भारतीय क्रिकेट टीम घोषित, यजुवेंद्र चहल, सुरेश रैना, शार्दुल ठाकुर

Loading

जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज दौरा, भारतीय क्रिकेट टीम घोषित, यजुवेंद्र चहल, सुरेश रैना, शार्दुल ठाकुर

yuzvendra chahal cricketer

जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित

मुम्बई| स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली भारत की एकदिवसीय और टेस्ट की टीम में स्थान पाने में नाकाम रहे हैं। यजुवेंद्र चहल ने एकदिवसीय टीम में जगह बनाई है जबकि शार्दुल ठाकुर वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट टीम में शामिल किए गए हैं। बीसीसीआई की चयन समिति ने सोमवार को महेंध्र सिंह धौनी को एकदिवसीय टीम का कप्तान बनाए रखा। यह दौरा 11 जून से शुरू हो रहा है। विराट कोहली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज जाने वाली टीम का कमान सम्भालेंगे।

 

जिम्बाब्वे दौरे के लिए विराट, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस टीम में शामिल नए चाहरों में विदर्भ के ओपनर फैज फैजल, पंजाब के बल्लेबाज मंदीप सिंह और हरियाणा के स्पिनर जयंत यादव और चहल शामिल हैं जिम्बाब्वे में भारत को तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली टेस्ट टीम की कमान कोहली के हाथों में है जबकि रहाणे उपकप्तान होंगे। मुम्बई के पेसर शार्दुल इस टीम में नया चेहरा हैं।

टीमें :

जिम्बाब्वे दौरे के लिए एकदिवसी टीम : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), लोकेश राहुल, फैज फजल, मनीष पांडेय, करुण नायर, अंबाती रायडू, ऋषि धवन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, बरिंदर सरन, मंदीप सिंह, केदार जाधव, जयदेव उनादकत और यजुवेंद्र चहल।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद समी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और स्टुअर्ट बिन्नी।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending