Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

तेजप्रताप-ऐश्वर्या की शादी में खाने की मची लूट, बर्तन भी लूट ले गए लोग

Published

on

तेजप्रताप

Loading

नई दिल्ली। शादियों के इस सीजन में आपने बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों की शादी के बारे में सुना होगा। पहले मिलिंद सोमन फिर सोनम कपूर, नेहा धूपिया और उसके बाद हिमेश रेशमिया। ठीक इसी तरह एक और शादी थी जिसकी चर्चा हर ओर थी। यह शादी तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की थी। शादी के इंतजाम से यह लग रहा था कि यह किसी बॉलीवुड हस्ती की शादी है लेकिन इस समारोह में लोकल टच तब आया जब जयमाल के समय भगदड़ मच गई। खबर है कि जयमाल के दौरान स्टेज का एक हिस्सा टूट गया जिससे कुछ लोग घायल हो गए।

तेजप्रताप

साभार इंटरनेट

इसके बाद शादी में आए बारातियों के बीच खाने के लिए हंगामा खड़ा हो गया। तेज प्रताप की शादी में मेहमानों के बीच खाने को लेकर भगदड़ मच गई। वेटनरी ग्राउंड पर खाना न मिलने पर गुस्साई भीड़ ने खाने के काउंटर पलट दिए।

तेजप्रताप

साभार इंटरनेट

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आयोजकों को लाठियां तक चलानी पड़ीं, जिस कारण वहां थोड़ी देर के लिए भगदड़ सा माहौल बन गया। कुछ लोगों को चोटें भी आईं और लोगों का गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया।

तेजप्रताप

साभार इंटरनेट

हालात तब और बिगड़ गए जब कई लोग खाने का सामान ही उठाकर लेकर जाने लगे, तो कई लोग केटरर का बर्तन ही उठाकर भागने लगे। भीड़ ने वहां पर रखीं खाने की प्लेट तक को तोड़ दिया।

तेजप्रताप

साभार इंटरनेट

अनियंत्रित भीड़ ने वीआइपी और मीडिया के लिए बने पंडाल को भी नहीं छोड़ा और घेरा तोड़कर लूटपाट करने लगे। पार्टी के कई नेताओं ने लोगों को रोकने का प्रयास किया लेकिन उनकी यह कोशिश असफल रही।

कई मीडियाकर्मियों ने शिकायत की कि उनके साथ भी हाथपाई हुई और उनके उपकरणों को क्षति पहुंचायी गई। कैटरर ने कहा कि भीड़ ने उनके कुछ बर्तन और अन्य चीजें लूट लीं। बता दें कि शादी सामारोह का यह वेटरनरी कॉलेज मैदान में किया गया था।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending