Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

नारायणखेड़ उप-चुनाव में टीआरएस को बढ़त

Published

on

तेलंगाना के मेडक जिले, नारायणखेड़ विधानसभा क्षेत्र, उप-चुनाव में टीआरएस को बढ़त

Loading

हैदराबाद| तेलंगाना के मेडक जिले की नारायणखेड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उप-चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह शुरू हो गई। अब तक सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा कि मतगणना के तीसरे चरण के आखिर तक टीआरएस के उम्मीदवार एम. भुपाल रेड्डी 7,000 मतों से बढ़त बनाए हुए थे। इस दौड़ में कांग्रेस के पी. संजीव रेड्डी दूसरे स्थान पर हैं, वहीं तेलुगू देशम पार्टी(तेदेपा) के एम. विजयपाल रेड्डी तीसरे स्थान पर हैं। उप-चुनाव में कुल आठ प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला किश्ता रेड्डी के बेटे पी. संजीव रेड्डी (कांग्रेस) और तेदेपा के एम. विजयपाल रेड्डी और तेलंगाना राष्ट्र समिति के एम. भुपाल रेड्डी के बीच माना जा रहा है। मतगणना 21 चरणों में होगी और परिणाम शाम तक घोषित होने किए जाने उम्मीद है। तेलंगाना में शनिवार को हुए उप-चुनाव में 1.88 लाख मतदाताओं में से 81.72 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा

Published

on

Loading

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।

दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।

Continue Reading

Trending