Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

आतंकवाद का कोई मजहब नहीं, यह एक बीमारी है: मौलाना शहाबुद्दीन  

Published

on

maulana shahabuddin razvi

Loading

बरेली। दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्‍त्री के बाद अब बाबा रामदेव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि रामदेव ने मजहब को आतंकवाद से जोड़ा है, ये सरासर गलत है और हकीकत के खिलाफ है।

मौलाना शहाबुद्दीन बोले, आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता। मेरे साथ ही अन्य कई मुस्लिम संगठनों ने आतंकवादी गतिविधियों की हमेशा खिलाफत की है और आगे भी करते रहेंगे।

मौलाना ने कहा कि बोडो लाइन, नक्सलाइट, बर्मा, डेनमार्क, स्वीडन आदि जगहों पर आतंकवादी गतिविधियां हिन्दू, बुद्ध और ईसाई मजहब के मानने वाले कर रहे हैं तो क्या इनकी गतिविधियों की वजह से पूरे मजहब पर इल्जाम लगाना दूरस्थ होगा? इसलिए आतंकवाद को धर्म से जोड़ कर न देखा जाए ये एक बीमारी है इस बीमारी का हम सब मिलकर खात्मा करें।

बता दें कि इससे पूर्व मौलाना शहाबुद्दीन ने आचार्य धीरेन्‍द्र शास्‍त्री पर सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई करने की मांग की थी। कहा था कि उनपर धर्मांतरण कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। इतना ही नहीं उन्‍होंने यह भी कहा था कि अगर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वो कोर्ट जाएंगे।

maulana shahabuddin razvi, maulana shahabuddin razvi latest news,

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग का गठन, पूर्व विधायक बैजनाथ रावत बने अध्यक्ष

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (SC-ST) आयोग का गठन किया गया है। इस आयोग का अध्यक्ष पूर्व विधायक बैजनाथ रावत को बनाया गया है जबकि बेचन राम और जीत सिंह खरवार को आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है। आयोग में 16 सदस्य भी बनाए गए हैं। राज्यपाल की एक्सेप्टेन्स के बाद आयोग के नए सदस्यों की लिस्ट जारी कर दी गई है। बैजनाथ रावत बाराबंकी के रहने वाले हैं जबकि उपाध्यक्ष बेचन राम पूर्व विधायक हैं और गोरखपुर के रहने वाले हैं।

एससी-एसटी आयोग के सदस्यों के नाम

हरेन्द्र जाटव- मेरठ
महिपाल वाल्मीकि- सहारनपुर
संजय सिंह-बरेली
दिनेश भारत- आगरा
शिव नारायण सोनकर-हमीरपुर
नीरज गौतम-औरेया
रमेश कुमार तूफानी-लखनऊ
नरेन्द्र सिंह खजूरी-मेरठ
तीजाराम- आजमगढ़
विनय राम- मऊ
अनिता गौतम- गोंडा
रमेश चन्द्र- कानपुर
मिठाई लाल- भदोही
उमेश कठेरिया-बरेली
जितेन्द्र कुमार-कौशाम्बी
अनिता कमल-अम्बेडकरनगर

Continue Reading

Trending