Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बांग्लादेश के ढाका में आतंकवादी हमला, 24 की मौत

Published

on

बांग्लादेश के ढाका में आतंकवादी हमला, 24 की मौत

Loading

बांग्लादेश के ढाका में आतंकवादी हमला, 24 की मौत

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार देर रात एक रेस्तरां में हुए आतंकवादी हमले में 24 लोगों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए। यह रेस्तरां जिस इलाके में हैं, वहां कई राजनयिकों के कार्यालय एवं आवास हैं। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

एसआईटीई के मुताबिक, “आईएस की ओर से आए एक संदेश में दावा किया गया है, अभी तक इस हमले में 24 लोगों की मौत हो गई है और 40 घायल हुए हैं, जिमसें विदेशी नागरिक भी हैं।”

ढाका में सुरक्षाबलों ने स्पष्ट किया कि इस हमले में सिर्फ दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई है और आजाद होने की कोशिश कर रहे 15 बंधक घायल हुए हैं।

बांग्लादेश रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) ढाका के रेस्तरां में बंधकों को आजाद कराने के लिए अभियान चलाने की तैयारी कर रहे हैं अाईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

व्हाइट हाउस अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को ढाका में बंधकों की स्थिति से अवगत कराया गया है।रैपिड एक्शन बटालियन प्रमुख बेन्जीर अहमद का कहना है कि कुछ युवक रेस्तरां पहुंचे और हमला कर दिया। रेस्तरां के पास के कैफे के एक कर्मचारी ने ‘आरटी’ को बताया, “एक हमलावर के हाथ में तलवार थी जबकि अन्य के पास बंदूकें थी।”कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने गोलीबारी और बम विस्फोटों की आवाजें सुनी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “बांग्लादेश की ढाका के रेस्तरां से बंधकों को रिहा कराने के लिए जल्द ही अभियान शुरू करने की योजना है। आठ से नौ बंदूकधारियों ने लोगों को बंधक बना रखा है।”

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending