Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पाकिस्तान ने पठानकोट हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

Published

on

पठानकोट हमला, पाकिस्तान पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग, पठानकोट हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, पंजाब प्रांत के गुजरांवाला शहर, सीटीडी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज, प्राथमिकी संख्या 06/2016, पाकिस्तानी जांच दल

Loading

इस्लामाबाद| पाकिस्तान पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने भारत में पठानकोट हवाई अड्डे के कथित हमलावरों और उन्हें उकसाने वालों के खिलाफ शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की। सीटीडी के एक प्रवक्ता के मुताबिक, पंजाब प्रांत के गुजरांवाला शहर में सीटीडी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसकी संख्या 06/2016 है। समाचार पत्र ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवक्ता ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद औपचारिक जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि एक संयुक्त जांच टीम हमले की जांच करेगी और इसके दोषियों के खिलाफ कानून-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

प्राथमिकी के मुताबिक, भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने प्रशासन को जानकारी दी थी कि चार आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे। उन्होंने संभवत: पठानकोट से सटे सीमाई इलाके से सीमा पार किया था। प्राथमिकी के मुताबिक, एनएसए ने कहा है कि आतंकवादियों ने हमले के दौरान भारत में रहते हुए मोबाइल नंबरों पर फोन किए और वे एक प्रतिबंधित संगठन से जुड़े थे। उल्लेखनीय है कि दो जनवरी को हथियारों से लैस आतंकवादियों ने पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हमला किया था। हमले में एक नागरिक सहित सात सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई थी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में छह हमलावरों को मार गिराने की बात कही थी। दोनों ओर से गोलीबारी 17 घंटे से भी अधिक समय तक चली थी।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending