Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

PHOTOS : ये हैं चंद्रग्रहण की बेहतरीन तस्वीरें, हुआ ‘ब्लड मून’ का दीदार

Published

on

Loading

21वीं सदी का सबसे लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण (Longest total lunar eclipse) 27 जुलाई शुक्रवार को रात में पूरा हो गया। दुनिया ने कुछ घंटों में चांद को अपना रंग बदलता हुए देखा। भारत में यह रात 11 बजकर 55 मिनट से 3 बजकर 54 मिनट पर पूर्ण हुआ। इसकी कुल अवधि 6 घंटा 14 मिनट रहा। इस दौरान ब्लड मून जैसी खगोलीय घटना भी देखने को मिलेगी। हालांकि भारत के अध‍िकतर हिस्सों में बादल छाए होने की वजह से चंद्रग्रहण देखने में दिक्कत आई। लेकिन दुनिया के कई देशों में चंद्रग्रहण और ब्लड मून के दौरान बेहतरीन तस्वीरें सामने आई। देखें किस देश में दिखा सबसे बेहतरीन चंद्रग्रहण

साभार – इंटरनेट

यह तस्वीर ग्रीस के एथेंस की है।

साभार – इंटरनेट

इटली में चंद्रग्रहण की यह तस्वीर टाइम लैप्स फोटो की मदद से ली गई है।

साभार – इंटरनेट

ऑस्ट्रेलिया के शहर स‍िडनी में ऐसा था चंदग्रहण का नजारा।

साभार – इंटरनेट

जर्मनी के हैम्बर्ग में चंद्रग्रहण देखते लोग।

साभार – इंटरनेट

ग्रीस के टेंपल ऑफ अपोलो के साथ ब्लड मून का नजारा।

साभार – इंटरनेट

जर्मनी के होहेनजोर्लेन महल से ऐसा दिखा चंद्रग्रहण का नजारा।

साभार – इंटरनेट

मलेश‍िया के कुआलांपुर में भी ब्लड मून के दौरान बेहतरीन तस्वीरें ली गई।

साभार – इंटरनेट

जॉर्डन में ऐसा दिखा चंद्रग्रहण का नजारा।

साभार – इंटरनेट

बॉलीवुड फ‍िल्म ‘तमाशा’ में दिखाए गए फ्रांस के द्वीप कोर्सिका से से ऐसा द‍िखा ब्लड मून का नजारा।

साभार – इंटरनेट

स्पेन के कैनरी द्व‍ीप से टाइम लैप्स फोटो की मदद से ऐसा दिखा चंद्रग्रहण और ब्लड मून का पूरा नजारा।

साभार – इंटरनेट

तुर्की के माउंट आर्टोस में लोगों ने चंद्रग्रहण को साफ देखा और बेहतरीन तस्वीरें भी ली।

साभार – इंटरनेट

रोम स्थ‍ित कालिजियम स्मारक से ऐसा दिखा ब्लड मून।

साभार – इंटरनेट

ग्रीस के केप सोयूनियन स्थि‍त टेंपल ऑफ पोसायडन से ऐसा दिखा चंद्रग्रहण का नजारा।

साभार – इंटरनेट

जर्मनी के होहेनजोर्लेन महल से ऐसा दिखा चंद्रग्रहण का नजारा।

साभार – इंटरनेट

जर्मनी के बर्ल‍िन शहर में लोग चंद्रग्रहण देखने के लिए काफी पहले ही एक पार्क में जमा हो गए थे।

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में हैलोवीन पार्टी के दौरान फायरिंग, 3 की मौत

Published

on

Loading

न्यूयार्क। अमेरिका के कोलोराडो प्रांत के डेनवर के उत्तर में स्थित नॉर्थग्लेन शहर में हैलोवीन के अवसर पर एक घर में चल रही पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए.

नॉर्थग्लेन पुलिस विभाग ने बताया कि अधिकारी आधी रात के बाद एक घर में आयोजित पार्टी में पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति मृत मिला जबकि पांच अन्य गोली लगने से घायल थे. उसने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां दो लोगों की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है लेकिन इस घटना से जनता के लिए कोई खतरा नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने जनता से ऐसी कोई भी जानकारी प्रदान करने का आग्रह किया जो जांच में मदद कर सके.

Continue Reading

Trending