Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कश्मीर में तनाव, प्रतिबंध जारी

Published

on

कश्मीर में तनाव, प्रतिबंध जारी

Loading

कश्मीर में तनाव, प्रतिबंध जारी

 श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के हंदवाड़ा में एक स्कूली छात्रा के साथ पिछले दिनों सेना के जवान द्वारा कथित छेड़छाड़ के बाद से ही यहां तनाव की स्थिति व्याप्त है। श्रीनगर शहर, उत्तरी व दक्षिणी कश्मीर के इलाकों में शनिवार को व्याप्त तनाव को देखते हुए कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध जारी हैं। कई इलाकों में अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी गई है। स्कूली छात्रा से कथित छेड़छाड़ का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों और सेना के बीच कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को भी झड़प हो गई, जिसमें 18 साल के किशोर आरिफ अहमद की मौत हो गई। इससे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच मंगलवार से हुई झड़पों में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिंसक भीड़ ने शुक्रवार शाम कुपवाड़ा जिले के नात्नुसा इलाके में राष्ट्रीय रायफल्स के शिविर पर हमला कर दिया था। उन्हें चेतावनी देने के लिए हवा में गोलियां दागी गई थीं। इसके बावजूद वे परिसर की दीवार पर चढ़ गए और उन्होंने इसमें घुसने का प्रयास किया।  अधिकारी ने बताया, “जवानों ने अपनी जान तथा वहां रखे हथियारों को बचाने के लिए प्रदर्शनकारियों के खिलाफ गोलियां चलाईं। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी की जान चली गई, जबकि एक अन्य का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।”

प्रशासन के अनुसार, उत्तरी कश्मीर में हुई झड़पों में 40 सुरक्षाकर्मी सहित 60 लोग घायल हुए। बामारामूला शहर तथा मध्य एवं उत्तरी कश्मीर के अन्य इलाकों सहित घाटी के अन्य इलाकों में भी हिंसा को देखते हुए कई क्षेत्रों में प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। श्रीनगर के जिलाधिकारी फारूक अहमद लोन ने बताया, “कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रैनावाड़ी, खानयार, नौहट्टा, एम.आर. गुंज, सफा कदाल, क्रालखुद तथा मैसुमा पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में प्रतिबंध जारी रहेंगे।”

उत्तरी कश्मीर के बारामूला शहर और दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा शहर में भी ऐसे ही प्रतिबंध लगाए गए हैं। अलगाववादी नेताओं, सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक, मुहम्मद यासीन मलिक तथा अन्य ने सेना की गोलीबारी में किशोर की मौत के विरोध में शनिवार को घाटी में बंद व प्रदर्शन का आह्वान किया है।

प्रशासन ने घाटी में शनिवार को भी मोबाक्षल इंटरनेट सेवा पर रोक जारी रखने का निर्णय लिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है।” हालात को देखते हुए स्कूली शिक्षा बोर्ड तथा कश्मीर विश्वविद्यालय ने शनिवार को होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी शनिवार दिन में यहां पहुंचने वाली हैं। उन्होंने सेना की गोलीबारी में किशोर की मौत पर दु:ख व नाराजगी जताई है।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending