नेशनल
कश्मीर में तनाव, प्रतिबंध जारी
श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के हंदवाड़ा में एक स्कूली छात्रा के साथ पिछले दिनों सेना के जवान द्वारा कथित छेड़छाड़ के बाद से ही यहां तनाव की स्थिति व्याप्त है। श्रीनगर शहर, उत्तरी व दक्षिणी कश्मीर के इलाकों में शनिवार को व्याप्त तनाव को देखते हुए कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध जारी हैं। कई इलाकों में अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी गई है। स्कूली छात्रा से कथित छेड़छाड़ का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों और सेना के बीच कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को भी झड़प हो गई, जिसमें 18 साल के किशोर आरिफ अहमद की मौत हो गई। इससे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच मंगलवार से हुई झड़पों में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिंसक भीड़ ने शुक्रवार शाम कुपवाड़ा जिले के नात्नुसा इलाके में राष्ट्रीय रायफल्स के शिविर पर हमला कर दिया था। उन्हें चेतावनी देने के लिए हवा में गोलियां दागी गई थीं। इसके बावजूद वे परिसर की दीवार पर चढ़ गए और उन्होंने इसमें घुसने का प्रयास किया। अधिकारी ने बताया, “जवानों ने अपनी जान तथा वहां रखे हथियारों को बचाने के लिए प्रदर्शनकारियों के खिलाफ गोलियां चलाईं। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी की जान चली गई, जबकि एक अन्य का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।”
प्रशासन के अनुसार, उत्तरी कश्मीर में हुई झड़पों में 40 सुरक्षाकर्मी सहित 60 लोग घायल हुए। बामारामूला शहर तथा मध्य एवं उत्तरी कश्मीर के अन्य इलाकों सहित घाटी के अन्य इलाकों में भी हिंसा को देखते हुए कई क्षेत्रों में प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। श्रीनगर के जिलाधिकारी फारूक अहमद लोन ने बताया, “कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रैनावाड़ी, खानयार, नौहट्टा, एम.आर. गुंज, सफा कदाल, क्रालखुद तथा मैसुमा पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में प्रतिबंध जारी रहेंगे।”
उत्तरी कश्मीर के बारामूला शहर और दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा शहर में भी ऐसे ही प्रतिबंध लगाए गए हैं। अलगाववादी नेताओं, सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक, मुहम्मद यासीन मलिक तथा अन्य ने सेना की गोलीबारी में किशोर की मौत के विरोध में शनिवार को घाटी में बंद व प्रदर्शन का आह्वान किया है।
प्रशासन ने घाटी में शनिवार को भी मोबाक्षल इंटरनेट सेवा पर रोक जारी रखने का निर्णय लिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है।” हालात को देखते हुए स्कूली शिक्षा बोर्ड तथा कश्मीर विश्वविद्यालय ने शनिवार को होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी शनिवार दिन में यहां पहुंचने वाली हैं। उन्होंने सेना की गोलीबारी में किशोर की मौत पर दु:ख व नाराजगी जताई है।
नेशनल
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.
यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.
पीएम मोदी ने ली जानकारी
मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है
-
लाइफ स्टाइल17 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल23 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद24 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट24 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
नेशनल21 hours ago
कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग का एक्शन, महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला हटाई गईं