Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

पंजाब

आम आदमी पार्टी का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है : भगवंत मान

Published

on

Loading

जालंधर। निर्दलीय उम्मीदवार अजयवीर वाल्मिकी और दीपक भगत आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। सीएम भगवंत मान ने औपचारिक तौर पर दोनो नेताओं और उनके साथियों को पार्टी में शामिल करते हुए उनका स्वागत किया। पार्टी में शामिल होने के बाद दोनों नेताओं ने कहा कि सीएम भगवंत मान और ‘आप’ की जन समर्थक नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है।

सीएम मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है। जालंधर वेस्ट उपचुनाव से पहले एक बार फिर आम आदमी पार्टी को बड़ी मजबूती मिली है।

पंजाब के सीएम मान ने कहा कि विधानसभा हलका जालंधर के लोग आम आदमी पार्टी के साथ है। 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान जालंधर के लोगों ने ‘आप’ उम्मीदवार को जिताया था। इसलिए उन्हें पूरा भरोसा है कि इस बार भी यहां के लोग ‘आप’ उम्मीदवार मोहिंदर भगत को भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजेंगे।

Continue Reading

पंजाब

पंजाब के मोहाली में शनिवार को 6 मंजिली इमारत गिरी, सीएम भगवंत मान ने कहा – दोषियों पर होगी कार्रवाई

Published

on

Loading

मोहाली। पंजाब के मोहाली में शनिवार को 6 मंजिली इमारत गिर गई. हादसे के वक्त इमारत के अंदर संचालित जिम में 15 से अधिक लोग मौजूद थे. इस हादसे के बाद अब तक एक शव बरामद किया जा चुका है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना को बुलाया गया है. राहत और बचाव का काम किया जा रहा है.

इस हादसे को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) के सोहाना के पास एक बहुमंजिला इमारत के हादसे का दुखद समाचार मिला है. पूरा प्रशासन और अन्य बचाव कार्यों वाली टीमें मौके पर तैनात हैं. मैं प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं. प्रार्थना करते हैं कि कोई जान-माल का नुकसान ना हुआ हो, दोषियों पर कार्रवाई भी करेंगे. लोगों से अपील है कि प्रशासन का सहयोग करें.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इमारत के गिरने के फौरन के बाद एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने जानकारी दी कि 22 साल की लड़की को रेस्क्यू किया गया है और वो फिलहाल अस्पताल में भर्ती है.एनडीआरएफ के अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया, बचाव अभियान लगभग एक से दो घंटे से चल रहा है. एक पीड़ित को बरामद कर लिया गया है. लड़की की उम्र लगभग 22 साल हो सकती है. अधिकारी ने कहा, उसे इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन लंबे समय तक चल सकता है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मलबे में फंसे सभी लोगों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद से मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है. खुद मोहाली के डीसी और एसपी भी मौके पर मौजूद हैं और मॉनिटरिंग कर रहे हैं. डीसी के अनुसार, देर रात इस घटना में एक महिला का शव मलबे से निकाला गया.

Continue Reading

Trending