पंजाब
आम आदमी पार्टी का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है : भगवंत मान
जालंधर। निर्दलीय उम्मीदवार अजयवीर वाल्मिकी और दीपक भगत आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। सीएम भगवंत मान ने औपचारिक तौर पर दोनो नेताओं और उनके साथियों को पार्टी में शामिल करते हुए उनका स्वागत किया। पार्टी में शामिल होने के बाद दोनों नेताओं ने कहा कि सीएम भगवंत मान और ‘आप’ की जन समर्थक नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है।
सीएम मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है। जालंधर वेस्ट उपचुनाव से पहले एक बार फिर आम आदमी पार्टी को बड़ी मजबूती मिली है।
पंजाब के सीएम मान ने कहा कि विधानसभा हलका जालंधर के लोग आम आदमी पार्टी के साथ है। 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान जालंधर के लोगों ने ‘आप’ उम्मीदवार को जिताया था। इसलिए उन्हें पूरा भरोसा है कि इस बार भी यहां के लोग ‘आप’ उम्मीदवार मोहिंदर भगत को भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजेंगे।
पंजाब
पंजाब के मोहाली में शनिवार को 6 मंजिली इमारत गिरी, सीएम भगवंत मान ने कहा – दोषियों पर होगी कार्रवाई
मोहाली। पंजाब के मोहाली में शनिवार को 6 मंजिली इमारत गिर गई. हादसे के वक्त इमारत के अंदर संचालित जिम में 15 से अधिक लोग मौजूद थे. इस हादसे के बाद अब तक एक शव बरामद किया जा चुका है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना को बुलाया गया है. राहत और बचाव का काम किया जा रहा है.
इस हादसे को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) के सोहाना के पास एक बहुमंजिला इमारत के हादसे का दुखद समाचार मिला है. पूरा प्रशासन और अन्य बचाव कार्यों वाली टीमें मौके पर तैनात हैं. मैं प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं. प्रार्थना करते हैं कि कोई जान-माल का नुकसान ना हुआ हो, दोषियों पर कार्रवाई भी करेंगे. लोगों से अपील है कि प्रशासन का सहयोग करें.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
इमारत के गिरने के फौरन के बाद एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने जानकारी दी कि 22 साल की लड़की को रेस्क्यू किया गया है और वो फिलहाल अस्पताल में भर्ती है.एनडीआरएफ के अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया, बचाव अभियान लगभग एक से दो घंटे से चल रहा है. एक पीड़ित को बरामद कर लिया गया है. लड़की की उम्र लगभग 22 साल हो सकती है. अधिकारी ने कहा, उसे इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन लंबे समय तक चल सकता है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मलबे में फंसे सभी लोगों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद से मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है. खुद मोहाली के डीसी और एसपी भी मौके पर मौजूद हैं और मॉनिटरिंग कर रहे हैं. डीसी के अनुसार, देर रात इस घटना में एक महिला का शव मलबे से निकाला गया.
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक3 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
खेल-कूद3 days ago
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह
-
नेशनल2 days ago
शराब घोटाला: केजरीवाल के खिलाफ चलेगा केस, एलजी ने ईडी को दी मंजूरी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना हुए पीएम मोदी, 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा
-
नेशनल2 days ago
जयपुर हादसे में अब तक 14 की मौत, बुरी तरह जले शवों का होगा DNA टेस्ट
-
मनोरंजन2 days ago
UPAA अवॉर्ड्स-2024: बॉलीवुड समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को किया गया सम्मानित
-
मुख्य समाचार2 days ago
महाकुम्भ-2025 : फाइबर रेजिन द्वारा निर्मित 30 भव्य कलाकृतियों से दमक उठेगा महाकुम्भ मेला क्षेत्र