Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

मुस्लिम से हिंदू बनी लड़की ने चेताया- बचोगे आप भी नहीं, योगी बाबा की सरकार है

Published

on

Loading

बरेली। उप्र के बरेली में हिंदू लड़के से शादी कर लुबना से आरोही बनी लड़की ने एक वीडियो में अपने चाचा पर हत्‍या की कोशिश का इल्‍जाम लगाने के साथ-साथ उन्हें चेताया भी है।

आरोही उर्फ़ लुबना ने कहा है कि उसे या उसके पति को कोई नुकसान पहुंचाया तो वे भी बच नहीं सकेंगे क्‍योंकि प्रदेश में योगी आदित्‍यनाथ की सरकार है।

aarohi alias lubna

एक मिनट के वीडियो आरोही उर्फ़ लुबना ने परिवार के कई अन्‍य सदस्‍यों के नाम लेते हुए कहा कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से उससे शादी की है जिससे बचपन से प्‍यार करती थी।

लड़की ने अपने परिवारवालों को उसकी जिंदगी में दखलंदाजी न करने की हिदायत देते हुए चेताया कि यदि उन्‍होंने उसे या उसके पति को कोई नुकसान पहुंचाया तो वे भी बच नहीं सकेंगे क्‍योंकि प्रदेश में योगी आदित्‍यनाथ की सरकार है।

वीडियो में लड़की ने कहा-‘मेरा नाम लुबना था और अब मेरा नाम आरोही है। मैंने अपनी मर्जी से शादी की है। मैं बहुत खुश हूं। मैं बालिग हूं। अपना आधार कार्ड और हाईस्‍कूल की मार्कशीट दिखाते हुए उसने कहा कि इनके साथ मैं बहुत खुश हूं। अपनी जिंदगी इनके साथ मैं बिताना चाहती हूं।

लड़की ने कहा मैं सबसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करती हूं कि कोई भी हमारी जिंदगी में दखल न दे प्‍लीज। आसिफ चाचा आपने हम दोनों को जान से मारने की कोशिश की है। मैंने क्‍या गुनाह किया है।

कितनी हिंदू लड़कियां मुसलमानों से शादी कर लेती हैं तो अगर मैंने अपने बचपन के प्‍यार से शादी कर ली तो आप लोग…आरिफ चाचा, शानू, शीनू, परवेज जीजू और ताहिर जीजू, बचोगे आप लोग भी नहीं, योगी बाबा की सरकार में।’

जानकारी के अनुसार लड़की बरेली के बांस मंडी इलाके की रहने वाली है। उसने अपने बचपन के प्यार पड़ोस के रहने वाले बॉबी से आर्य समाज मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली। आरोही ने वीडियो जारी कर एसएसपी से सुरक्षा की मांग की है।

कोतवाली में लुबना ने बताया कि वह 12वीं में पढ़ती है। बॉबी उसके पड़ोस में रहता है। दोनों एक-दूसरे को बचपन से प्यार करते हैं। उन्‍होंने सोच समझकर और हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया है। वह सनातन धर्म में आस्था रखती हैं।

विवाह के लिए उन्होंने बमनपुरी अगस्त मुनि आश्रम के आचार्य पंडित केके शंखधर से संपर्क किया। पंडित केके शंखधर ने हिंदू रीति रिवाज से सोमवार को बॉबी और लुबना की शादी कराई।

लुबना ने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम आरोही रख लिया। आरोही ने बताया कि वह बॉबी को बचपन से चाहती हैं। उधर, लुबना के घरवालों की ओर से दो दिन पहले कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिवार वालों ने उसके अपहरण की आशंका भी व्यक्त की थी।

आरोही ने एसएसपी से की सुरक्षा की मांग

आरोही ने कहा कि वह बालिग है। सोच समझकर उसने शादी की है। उन्होंने एसएसपी से सुरक्षा की मांग की। कहा कि उनके घरवाले डरा धमका रहे हैं। बॉबी और उसके परिवार वालों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में है।

उत्तर प्रदेश

अमेठी हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिले सीएम योगी, कहा- दोषियों पर होगी कठोरतम कार्रवाई

Published

on

Loading

अमेठी। अमेठी में हुए एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। पीड़िता परिवार के साथ ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडेय भी मौजूद थे। सीमे योगी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार इस मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

इस मुलाकात की जानकारी सीएम योगी ने सोशल मीडिया के जरिए फोटो शेयर कर दी है। उन्होंने लिखा, ‘आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर ऊंचाहार विधान सभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री मनोज पांडेय जी की उपस्थिति में जनपद अमेठी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिजनों से भेंट की।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदना एवं प्रतिबद्धता के साथ शोक संतप्त परिजनों के साथ है। आश्वस्त रहें, पीड़ितों को अवश्य न्याय मिलेगा, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। जबकि एसटीएफ यूनिट से मिली जानकारी के मुताबिक अमेठी में हुई घटना, जिसमे एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या हो गई थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अभियुक्त चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुख्य आरोपी ने एक वक्त दारोगा की पिस्टल छीन ली और भागने की कोशिश में उससे फायरिंग की, लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और आरोपी के पैर में गोली लग गई. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। अभियुक्त चंदन को हत्या के दर्ज केस में थाना शिवरतनगंज, अमेठी में दाखिल किया गया है।

Continue Reading

Trending