Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

58वें वार्षिक ग्रैमी पुरस्कारों की ‘ट्रैक लिस्ट’ घोषित

Published

on

Loading

लॉस एंजेलिस| रिकॉर्डिग एकेडमी के ग्रैमी रिकॉर्डिग्स एंड रिपब्लिक रिकॉर्ड्स ने 58वें वार्षिक ग्रैमी पुरस्कारों की ‘ट्रैक लिस्ट’ की घोषणा कर दी है। सूची में टेलर स्विफ्ट, केंड्रिक लैमर और मेघन ट्रेनर जैसे चर्चित गायक-गायिकाओं के गाने शामिल हैं। सूची में ग्रैमी अवार्ड के लिए नामांकित हुए 21 कलाकारों और अल्बम ऑफ द ईयर के लिए नामांकित हुए म्यूजिकल ग्रुप अलबामा शेक्स, केंड्रिक लैमर, क्रिस स्टैपल्टन, टेलर स्विफ्ट और गायक द वीकेंड के गानों के अलावा बेस्ट न्यू आर्टिस्ट के लिए नामांकित हुए कर्टनी बार्नेट, जेम्स बे, सैम हंट, टोरी कैली और मेघन ट्रैनर व अन्यों के गाने शामिल हैं।

नामांकित हुए अल्बम 22 जनवरी को सभी म्यूजिक स्टोर और डिजिटल रिटेलर्स के पास उपलब्ध होंगे। एक बयान में कहा गया कि अल्बम की बिक्री से प्राप्त हुए लाभ का एक भाग रिकॉर्डिग एकेडमी से संबद्ध दो धर्मार्थ संगठन ग्रैमी फाउंडेशन और म्यूजीकेयर्स फाउंडेशन को जाएगा।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending