Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘द लीजेंड आफ माइकल मिश्रा’ पटना-बिहार की रोमांटिक कॉमेडी : अरशद

Published

on

'द लीजेंड आफ माइकल मिश्रा' पटना-बिहार की रोमांटिक कॉमेडी : अरशद

Loading

'द लीजेंड आफ माइकल मिश्रा' पटना-बिहार की रोमांटिक कॉमेडी : अरशदमुंबई| अभिनेता अरशद वारसी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा’ में एक बिहारी की भूमिका में नजर आएंगे। उनका कहना है कि फिल्म पूरी तरह पटना-बिहार के रोमांस और हास्य से भरपूर है। अरशद ने आईएएनएस को बताया, “मुझे इस फिल्म की पटकथा पसंद आई। यह फिल्म एक प्रेम कहानी है। इसमें हमारा देसी रोमांस और हास्य है। यह पटना-बिहार के रोमांस और हास्य से भरपूर है।”

उन्होंने कहा, “मैं अब तक का सबसे कूलेस्ट बिहारी हूं क्योंकि मैं अपनी इच्छा के अनुरूप चलता हूं। मैं एक प्रकार से लोगों को परखता हूं और अपनी छोटी सी दुनिया बना लेता हूं। इस फिल्म का हिस्सा होना मजेदार है।”

अरशद फिल्म में पटना के एक गैंगस्टर माइकल की भूमिका में नजर आएंगे जो वर्षा (अदिति राव हैदरी) से प्रेम करने लगता है। वर्षा चाहती है कि माइकल अपने रहने का तौर तरीका बदले जो कि उसके लिए आसान नहीं है।

प्रादेशिक

5 करोड़ दो या फिर मंदिर जाकर माफी मांगों, सलमान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज आया है। मैसेज में कहा गया है कि 5 करोड़ की रंगदारी दो या फिर मंदिर में जाकर माफी मांगों,नहीं तो जान से मार देंगे। यह धमकी गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दी गई है। धमकी देने वाले ने दावा किया है कि वो लॉरेंस बिश्नोई का भाई है।

धमकी में कहा गया, “अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर (बिश्नोई समाज के मंदिर) में जाकर माफी मांगनी होगी। या 5 करोड़ रुपए देने होंगे। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम उन्हें मार देंगे। हमारा गैंग अभी भी एक्टिव है।”फिलहाल पुलिस धमकी देने वाले शख्स की तलाश कर रही है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सलमान खान को कई धमकी मिली है। बांद्रा से 56 साल के आजम मोहम्मद मुस्तफा को सलमान खान को धमकी भरा मैसेज भेजने के आरोप में पकड़ा गया था। वर्ली पुलिस ने एक गुमनाम धमकी मिलने के बाद मामला दर्ज किया था। इसमें एक्टर की जान को खतरे में डालने की चेतावनी के साथ 2 करोड़ रुपए की मांग की गई थी।

Continue Reading

Trending