Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पिछली सरकार ने हमारी युवा शक्ति को निराशा के गर्त में धकेल दिया था: भजनलाल शर्मा

Published

on

Loading

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रश्नपत्र लीक मामले में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 19 में से 17 परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक हुए थे। उन्होंने कहा, ‘‘पिछली सरकार के कार्यकाल में 19 में से 17 परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक हुए थे, जिसे हमने गंभीरता से लिया है और हमने इसकी जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की और उसने काम करना भी शुरू कर दिया है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ पिछली सरकार ने हमारी युवा शक्ति को निराशा की गर्त में धकेल दिया था। प्रश्नपत्र लीक की घटनाओं से कड़ी मेहनत करने वाले ईमानदार विद्यार्थियों का मनोबल टूट गया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार बनते ही प्रश्नपत्र लीक के मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई। भर्ती परीक्षाओं में प्रश्नपत्र लीक व अन्य अनियमितताओं के संबंध में एसआईटी ने ठोस कार्रवाई करते हुए 108 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के सपनों को तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। शर्मा ने रविवार को जयपुर में संत जनों की उपस्थिति में राजपुरोहित ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (राजपुरोहित छात्रावास) के उदघाटन समारोह के अवसर पर यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रश्नपत्र लीक मामले में लगभग 108 लोगों को गिरफ्तार किया गया है… ये वो लोग हैं जिन्होंने युवाओं के सपनों को चकनाचूर किया। हमने जनता के बीच जाकर कहा था कि जिन्होंने युवाओं के सपनों को चूर-चूर किया है हम उनकों छोड़ने वाले नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अभी तो आप देखते जाइये अभी तो 108 गिरफ्तार हुए है आने वाले समय में कोई भी हो.. कैसा भी हो किसी को बख्शा नहीं जायेगा।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए इस वर्ष लगभग 70 हजार पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। युवाओं को निजी क्षेत्र में ’करिअर’ निर्माण में मार्गदर्शन देने के लिए प्रदेश के समस्त संभाग मुख्यालयों पर युवा साथी केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।’’

Continue Reading

प्रादेशिक

दिल्ली में रामलीला के दौरान राम का किरदार निभा रहे शख्स की हार्ट अटैक से मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहदरा में रामलीला मंचन के दौरान भगवान राम का किरदार निभाने वाले शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई. जिस वक्त कलाकार को हार्ट अटैक आया उस वक्त वह मंच पर भगवान राम की भूमिका निभा रहा था। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।राम का रोल निभा रहे कलाकार का नाम सुशील कौशिक है।

वीडियो में आप देख सकते हैं की 45 साल के सुशील कौशिक मंच पर राम का रोल निभा रहे हैं और बाकायदा डायलॉग बोल रहे हैं। इस दौरान उनके साथ अन्य कलाकार भी मंच पर मौजूद हैं। इसी दौरान अचानक सुशील अपने दिल पर हाथ रखकर मंच के पीछे की तरफ जाते हुए दिखाई देते हैं।

इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दरअसल नवरात्र के अवसर पर शाहदरा इलाके के विश्वकर्मा नगर में रामलीला का मंचन चल रहा है। शनिवार की रात भी रामलीला का आयोजन किया जा रहा था, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। सभी किरदार रामलीला मंच पर अपने अभिनय निभा रहे थे। भगवान राम का रोल सुशील कौशिक निभा रहे थे. डायलॉग बोलते समय अचानक उनके सीने में दर्द उठा और उनकी मौत हो गई।

Continue Reading

Trending