प्रादेशिक
पिछली सरकार ने हमारी युवा शक्ति को निराशा के गर्त में धकेल दिया था: भजनलाल शर्मा
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रश्नपत्र लीक मामले में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 19 में से 17 परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक हुए थे। उन्होंने कहा, ‘‘पिछली सरकार के कार्यकाल में 19 में से 17 परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक हुए थे, जिसे हमने गंभीरता से लिया है और हमने इसकी जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की और उसने काम करना भी शुरू कर दिया है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ पिछली सरकार ने हमारी युवा शक्ति को निराशा की गर्त में धकेल दिया था। प्रश्नपत्र लीक की घटनाओं से कड़ी मेहनत करने वाले ईमानदार विद्यार्थियों का मनोबल टूट गया था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार बनते ही प्रश्नपत्र लीक के मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई। भर्ती परीक्षाओं में प्रश्नपत्र लीक व अन्य अनियमितताओं के संबंध में एसआईटी ने ठोस कार्रवाई करते हुए 108 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के सपनों को तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। शर्मा ने रविवार को जयपुर में संत जनों की उपस्थिति में राजपुरोहित ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (राजपुरोहित छात्रावास) के उदघाटन समारोह के अवसर पर यह बात कही।
उन्होंने कहा, ‘‘ प्रश्नपत्र लीक मामले में लगभग 108 लोगों को गिरफ्तार किया गया है… ये वो लोग हैं जिन्होंने युवाओं के सपनों को चकनाचूर किया। हमने जनता के बीच जाकर कहा था कि जिन्होंने युवाओं के सपनों को चूर-चूर किया है हम उनकों छोड़ने वाले नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अभी तो आप देखते जाइये अभी तो 108 गिरफ्तार हुए है आने वाले समय में कोई भी हो.. कैसा भी हो किसी को बख्शा नहीं जायेगा।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए इस वर्ष लगभग 70 हजार पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। युवाओं को निजी क्षेत्र में ’करिअर’ निर्माण में मार्गदर्शन देने के लिए प्रदेश के समस्त संभाग मुख्यालयों पर युवा साथी केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।’’
प्रादेशिक
सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश को समृद्ध बनाने के लिए दो बड़ी नदी जोड़ो परियोजनाओं की दी सौगात
भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगीरथ से करते हुए कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश को समृद्ध बनाने के लिए दो बड़ी नदी जोड़ो परियोजनाओं की सौगात दी है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से हर खेत को सिंचाई का पानी और हर व्यक्ति को पीने का पानी मिलेगा। सीएम यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 25 दिसंबर को छतरपुर जिले के खजुराहो में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ो अभियान के संकल्प को पूरा करने के लिए आ रहे हैं।
रविवार को निवाड़ी में जन कल्याण पर्व के तहत आयोजित किसान सम्मेलन में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं निवाड़ी जिले के सभी नागरिकों को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं। सीएम यादव ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना के जरिए बुंदेलखंड के हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचेगा। प्रदेश में बिजली की पर्याप्त आपूर्ति होने से अब कृषि, उद्योग और पीने के लिए भरपूर पानी उपलब्ध हो सकेगा। देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना से निवाड़ी सहित पूरे बुंदेलखंड का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा। सीएम ने निवाड़ी जिले के स्थापना दिवस को हर साल एक अक्टूबर को ‘गौरव दिवस’ के रूप में धूमधाम से मनाने की घोषणा भी की।
सीएम मोहन किया पौधारोपण
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कार्यक्रम स्थल पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया और राज्य सरकार की एक साल की उपलब्धियों पर बनाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। यादव ने कहा कि ओरछा बुंदेलखंड की अयोध्या है। यहां ‘रामराजा लोक’ के निर्माण से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर के साथ ही धार्मिक पर्यटन भी बढ़ेगा। निवाड़ी के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और स्थानीय विधायक ने मुख्यमंत्री यादव का स्वागत भगवान रामराजा की मूर्ति और स्मृति चिह्न भेंट कर किया। कार्यक्रम के आरंभ में सीएम ने कन्या पूजन और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यादव ने स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से भी बातचीत की। केन-बेतवा परियोजना के संबंध में बुंदेलखंड के विकास पर केंद्रित एक वीडियो फिल्म भी दिखाई गई।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक3 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
प्रादेशिक3 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में सीएनजी ट्रक में ब्लास्ट, 10 जिंदा जले, 40 झुलसे
-
खेल-कूद3 days ago
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह