बिजनेस
चीन में व्यापार बढाने की डिनर डिप्लोमेसी, शी जिनपिंग के साथ डिनर हेतु चुकाने होंगे 40 हजार डॉलर
वॉशिंगटन। चीन और अमेरिका के रिश्तों में अक्सर खटास देखी गई है। कभी व्यापार तो कभी किसी अन्य देश की मदद करने को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव बना रहता है। हाल के वर्षों में, चीन में व्यापार करना अमेरिका और अन्य विदेशी कंपनियों के लिए पहले से भी ज्यादा कठिन हो गया है। यह चीनी स्टॉक और बॉन्ड से वापस लिए गए निवेश से साफ है।
188 अरब डॉलर का निवेश कम
ब्लूमबर्ग ने चीन के केंद्रीय बैंक के हालिया आंकड़ों को जारी किया। बताया गया कि इस साल जून के अंत तक चीनी इक्विटी और बॉन्ड में विदेशी निवेश करीब 1.37 ट्रिलियन युआन यानी 188 अरब डॉलर कम हुआ है। दिसंबर 2021 में निवेश अपने चरम पर पहुंचा था, जो अब 17 फीसदी कम है।
यह कीमत चुकानी होगी
अब ऐसे में सवाल उठता है कि अगर चीन में कंपनियों को व्यापार करना है तो इसे पूरा करने के लिए कौन सा तरीका अपनाना चाहिए। इसका जवाब वॉल स्ट्रीट जर्नल में दिया गया है। इसकी एक रिपोर्ट के अनुसार, आप चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ डिनर कर सकते हैं, जिसके लिए 40 हजार डॉलर चुकाने होंगे।
इन सौदों को कर चुका है टालमटोल
रिपोर्ट के अनुसार, कई महीनों तक चीनी अधिकारियों ने एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर कंपनी वीएमवेयर को खरीदने के ब्रॉडकॉम के प्रस्ताव को मंजूरी देने में देरी की, जिसकी बाद में पिछले साल मई में घोषणा की गई। देरी होने की वजह से तीन बार इस सौदे को टालने की बात उठी। ऐसी देरी होना कोई नई बात नहीं थी।
इससे पहले, इंटेल द्वारा इस्राइली कंपनी टॉवर सेमीकंडक्टर के 5.4 अरब डॉलर के अधिग्रहण की योजना विफल हो गई थी, क्योंकि चीन कथित तौर पर सौदे को पूरा करने के लिए दोनों कंपनियों द्वारा सहमत समय सीमा को पूरा करने के लिए समय पर सौदे को मंजूरी देने में विफल रहा था।
डिनर से फायदा?
इन सबके बावजूद, ब्रॉडकॉम के सीईओ हॉक टैन ने इस महीने में सैन फ्रांसिस्को में चीनी नेता शी जिनपिंग के साथ डिनर में शामिल होने के लिए 40 हजार डॉलर का भुगतान किया। इतनी बड़ी कीमत टैन ने सिर्फ इसलिए चुकाई थी कि चीन 69 अरब डॉलर के सौदे को मंजूरी दे दे।
हालांकि, सैन फ्रांसिस्को में हुए डिनर के तुरंत बाद चीन ने ब्रॉडकॉम के अधिग्रहण को मंजूरी भी दे दी। लगभग उसी समय, न्यूयॉर्क स्थित मास्टरकार्ड को भी चीन में युआन-नामित कार्ड जारी करने की मंजूरी मिली, जिसके फैसले का लंबे समय से इंतजार था।
बता दें, अमेरिकी कारोबारी समूहों द्वारा आयोजित डिनर में ब्रॉडकॉम, मास्टरकार्ड और बोइंग शामिल थे। इस डिनर के बाद मास्टरकार्ड ने अपनी वर्षों से की जा रही मांग तक पहुंच बनाई। वहीं, बोइंग को चीन में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। देश ने 2017 के बाद से बोइंग से यात्री विमान नहीं खरीदे हैं। इस पर भी चर्चा हुई।
सुधार के संकेत
इन सब मंजूरियों को अमेरिका-चीन के रिश्ते में सुधार के संकेत के रूप में देखा गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रॉडकॉम ने इन घटनाक्रमों पर टिप्पणी नहीं करने का फैसला किया और मास्टरकार्ड ने कोई जवाब नहीं दिया।
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख