Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

जिन कारों को रोहित शेट्टी भी नहीं उड़ा सकते, उन कारों का है कलेक्शन, शाहरुख़-सलमान लगाते हैं हाज़िरी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दुबई के रहने वाले 16 वर्षीय राशिद सैफ बेल्हासा अपनी लग्जरियस लाइफ की वजह से सोशल साइट्स पर बेहद मशहूर है।

 

राशिद की प्रसिद्धि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सलमान खान, शाहरुख खान, जैकी चैन, मेसी, रफ्तार, रोनाल्डो जैसे दिग्गज सेलिब्रिटीज उनसे मिल चुके हैं। अगर कोई सेलिब्रिटी दुबई आता है तो वह राशिद से जरूर मिलता है।

कारों के कलेक्शन की बात करें तो राशिद के पास 100 से ज्यादा लग्जरी कारों का कलेक्शन है। राशिद के पास Ferrari F12 Berlinetta है जिसे बॉलीवुड एक्टर सलमान खान भी देखने पहुंचे थे।

इसके अलावा राशिद के पास वाइट और ब्लैक कलर के कस्टम रैप में लिपटी Cadillac Escalade भी है। इस गाड़ी को दुनिया की सबसे महंगी एसयूवी में गिना जाता है।

इसके अलावा राशिद के पास शानदार डिजाइन के लिए जानी जाने वाली Lamborghini Aventador भी है। राशिद के पास दुनियां की सबसें महंगी कारों में शुमार Rolls Royce Wraith भी है।

राशिद के पिता सैफ अहमद बेल्हासा भी दुबई के जाने-माने बिजनेसमैन हैं। खुद राशिद एक फैशन लाइन का को-ऑनर है, जहां से कई स्टार अपने लिए फैशनेबल ड्रेस भी खरीदते हैं। राशिद इंस्टाग्राम पर आरएसबेल्हासा (rsbelhasa) तथा यूट्यूब पर मनी किक्स के नाम से अकाउंट चलाता है।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending