क्रिकेट
इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बताया सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी का राज
नई दिल्ली। भारत के धाकड़ बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव इस समय अपनी परफार्मेंस से सबका ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने सूर्या की शानदार बल्लेबाजी का राज बताया है।
कामरान अकमल का मानना है कि ‘निडर सोच’ सूर्यकुमार यादव का टी20 क्रिकेट में सफलता का कारण है। अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि सूर्यकुमार यादव ऐसे खिलाड़ी हैं जो दबाव की स्थिति में आगे आते हैं।
अकमल का मानना है कि सूर्यकुमार यादव विभिन्न शॉट्स इतनी आसानी से इसलिए खेल पाते हैं क्योंकि उनके दिमाग में जरा भी डर नहीं हैं। भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी से कामरान अकमल काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि युवाओं को सीखना चाहिए कि टी20 प्रारूप में सूर्या जैसे कैसे बल्लेबाजी करनी है।
अकमल ने कहा, ‘क्यों सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में तीन शतक जमाए। उनकी सोच प्रोत्साही है और जानते हैं कि रन कैसे बनाना है। वो शक्तिशाली शॉट्स खेलने में काफी मजबूत हैं और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं।
वो अपनी प्रतिभा का समर्थन करते हैं और इसलिए टी20 में उनके नाम तीन शतक है। जो बच्चे टी20 खेलना चाहते हैं, उन्हें इस पारी को देखकर सीखना चाहिए। सूर्या ने दिखाया कि जब कोई डर नहीं हो तो आप कोई भी शॉट खेल सकते हैं।’
बता दें कि सूर्यकुमार यादव इस समय आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज बने हुए हैं। वो साल 2022 में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
बहरहाल, कामरान अकमल ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे कम ही बल्लेबाज हैं जो सूर्यकुमार यादव की तरह शॉट्स खेल सकते हैं। अकमल ने ध्यान दिलाया कि सूर्या पर विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी का कोई असर ही नहीं पड़ा।
कामरान अकमल ने कहा, ‘इस समय दुनिया में शायद ही कोई ऐसा बल्लेबाज होगा, जो सूर्यकुमार यादव की तरह बल्लेबाजी कर रहा होगा। वो जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं, वो अविश्वसनीय है। वो निश्चित ही विशेष प्रतिभा हैं। उन्हें इस बात की चिंता नहीं कि वो नई टीम के साथ खेल रहे हैं और कई शीर्ष क्रम के बल्लेबाज टीम का हिस्सा नहीं हैं।’ सूर्यकुमार यादव अब श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे।
Suryakumar Yadav, Suryakumar Yadav batting, Suryakumar Yadav batting latest, Suryakumar Yadav t20,
क्रिकेट
वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में आज श्रीलंका से भिड़ेगा भारत, रोहित और विराट का दिखेगा दम
नई दिल्ली। टी20 सीरीज में 3-0 से जीत के बाद भारतीय टीम आज से शुरू हो रहे वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगी। मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह है क्योंकि टी 20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली आज उन्हें खेलते दिखाई देंगे। भारतीय टीम ने युवाओं के दम पर टी 20 सीरीज अपने नाम कर ली है। फिलहाल अब वनडे टीम में विराट और रोहित के आ जाने से टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। फैंस को भरोसा है कि वनडे सीरीज भी टीम इंडिया अपने नाम करेगी।
क्या विराट और गंभीर मिलकर भारतीय टीम को आगे ले जा पाएंगे
दरअसल ये बात इसलिए निकलकर आ रही है क्योंकि 2023 में आईपीएल मैच के दौरान गंभीर और विराट कोहली के बीच नोकझोंक देखने को मिली थी। फैंस का कहना है कि विराट और गंभीर दोनों अग्रेसिव नेचर के हैं। फैंस को डर है कि अगर गौतम गंभीर कोई ऐसा फैसला लेते हैं जो विराट को पसंद न आये तो इसका असर टीम इंडिया के प्रदर्शन पर पड़ेगा। हालांकि कल हुए प्रैक्टिस मैच में विराट और गंभीर दोनों एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नज़र आए थे।
श्रीलंका के खिलाफ संभावित भारतीय प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत/केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
भारत के खिलाफ श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11
चरित असलांका (कप्तान ) वानंदु हसरंगा कुसल मेंडिस अकीला धनंजय पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो,सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का।
-
आध्यात्म20 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म20 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन
-
मनोरंजन17 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में