Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

एक करोड़ से अधिक में बिका यह दुर्लभ बैंकनोट, 1400 गुना ज्यादा कीमत मिली

Published

on

Loading

लंदन। चैरिटी शॉप में पाया गया एक बैंकनोट एक करोड़ रुपये से अधिक में बिका। दुर्लभ बैंकनोट को उसके मुद्रित मूल्य से 1,400 गुना अधिक कीमत प्राप्त हुई। दुर्लभ बैंकनोट ऑनलाइन 1,40,000 पाउंड (करीब 1.3 करोड़ रुपये) में बिका।

एक रिपोर्ट के अनुसार, £100 फिलिस्तीन पाउंड को पॉल वायमन ने दान की गई वस्तुओं के एक बॉक्स में देखा था, जब वह ऑक्सफैम में वॉलिंटियरिंग कर रहे थे।

बैंकनोट प्राप्त करने के बाद पॉल वायमन ने एक ऑक्शन हाउस से संपर्क किया, जहां एक्सपर्ट ने इसका मूल्यांकन £30,000 किया। जब यह बैंकनोट लंदन में स्पिंक ऑक्शन हाउस में हथौड़े के नीचे गया, तो इसे £1,40,000 में बेचा गया। बीते 28 अप्रैल को इसकी ऑनलाइन बोली लगी।

पॉल वायमने ने कहा, ‘मुझे एहसास हुआ कि मैंने अपने हाथों में कुछ ऐसा पकड़ा हुआ है जो अविश्वसनीय रूप से दुर्लभ है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था जब यह £140,000 में बिका। नीलामीकर्ताओं ने मूल रूप से इसका मूल्य £30,000 लगाया था और जब इसकी नीलामी हुई तो मैं आश्चर्यचकित हो गया।’

दुर्लभ बैंकनोट के लिए लगाई गई बोली

उन्होंने कहा, ‘यह जानना शानदार है कि मैंने ऑक्सफैम के काम के लिए दुनिया के सबसे गरीब लोगों की मदद करने के लिए इतना पैसा जुटाने में भूमिका निभाई है।’ यह £100 फिलिस्तीन पाउंड स्पेशल है, क्योंकि यह दस से कम ज्ञात अस्तित्व में से एक है।

यह 1927 में फिलिस्तीन में ब्रिटिश जनादेश के दौरान उच्च पदस्थ अधिकारियों को जारी किया गया था। दुनिया भर के लोगों ने दुर्लभ बैंकनोट के लिए बोली लगाई।

बिक्री से होने वाली आय ऑक्सफैम के धर्मार्थ कार्यों में जाएगी। ऑक्सफैम के खुदरा निदेशक लोर्ना फॉलन ने कहा, ‘हम इस बैंकनोट को खोजने के लिए पॉल और ब्रेंटवुड शॉप टीम के बहुत आभारी हैं।’

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली माता पार्वती की खंडित मूर्ति

Published

on

Loading

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे प्रशासन को बीते दिनों करीब 46 साल से बंद पड़ा मंदिर मिला था। यह मंदिर उसी इलाके में है, जहां हिंसा हुई थी और लंबे समय से बंद था। इस हिंदू मंदिर में पहले महादेव की मूर्ति निकली।

उसके बाद मंदिर के प्रांगण में स्थित कुएं की खुदाई की गई। इसके बाद इस मंदिर से मां पार्वती की खंडित प्रतिमा बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस ने इस प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालातों को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

बता दें कि संभल के नखासा थाना इलाके के मोहल्ला ख़ग्गू सराय में स्थित शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद खुद पुलिसकर्मियों ने मूर्तियों की सफाई की थी। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा आसमान गूंज उठा था। 46 साल बाद खुले मंदिर में पूजा शुरू कर दी गई है। आज भी बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे थे।

ये शिव मंदिर सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस शिव मंदिर पर प्राचीन महादेव मंदिर लिख दिया गया है और मंदिर परिसर में मिले कुएं की खुदाई भी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि प्रशासन अब इस मंदिर की कार्बन डेटिंग कराएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने भस्म शंकर मंदिर, शिवलिंग और वहां मिले कुएं की कार्बन डेटिंग कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को एक पत्र लिखा है. इस जांच के जरिए प्रशासन इस बात की जानकारी प्राप्त करेगा कि ये मंदिर और इसकी मूर्ति कितनी पुरानी हैं.

Continue Reading

Trending