प्रादेशिक
भोपाल की यह रोड अब कही जाएगी लाडली लक्ष्मी रोड: सीएम शिवराज
भोपाल। मप्र स्थापना दिवस के दूसरे दिन आज 2 नवंबर को लाडली लक्ष्मी उत्सव के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी रोड (Ladli Laxmi Road) व लाडली लक्ष्मी वाटिका बनाने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें
खेलों को प्रोत्साहन देने में मध्यप्रदेश सरकार का प्रयास सराहनीय, बजट बढ़कर हुआ 350 करोड़
ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए अब देने होंगे पैसे, हर महीने इतना वसूलेंगे एलन मस्क!
इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा आज ये हिंदुस्तान में क्या, शायद पूरी दुनिया में पहली बार हो रहा होगा कि लाडली लक्ष्मी बेटियों के नाम से वाटिका बनी है, जहां पेड़ लगाए जाएंगे। मेरी बेटियों ने कई जगह पेड़ लगाए है। एक पार्क लाडली लक्ष्मी बेटियों के नाम, लाडली लक्ष्मी वाटिका। यह सभी 52 जिलों में हुआ है। बाद में इस वाटिका को जिलों के नीचे भी ले जाएंगे।
उन्होंने घोषणा की कि भारत माता चौराहे से लेकर पॉलीटेक्निक चौराहे तक को अब लाडली लक्ष्मी रोड कहा जायेगा। उन्होंने कहा इस चौराहे को, जिसमें यह स्मार्ट पार्क भी आता है, यह स्मार्ट रोड था, अब यह स्मार्ट रोड नहीं लाडली लक्ष्मी रोड कहा जायेगा।”
सीएम ने कहा बड़े लोगों के नाम से, महापुरुषों के नाम से रोड का नाम रखने की परंपरा तो थी तो मैंने कहा मेरी लाडली लक्ष्मी बेटियां तो बड़ी होकर प्रदेश का भविष्य बनाएंगी, देश का भविष्य गढ़ेंगी ये बहुत आगे बढ़ेंगी। इसलिए एक रोड का नाम “लाडली लक्ष्मी रोड” रख दिया जाए।
सीएम शिवराज ने कहा आज मेरी बेटियों के नाम पर पथ का नाम शायद दुनिया में पहली बार हो रहा होगा। बेटियों के नाम पर रोड का नाम, दोनो तरफ लाडली लक्ष्मी योजना का प्रचार-प्रसार उसके लाभ और दोनो तरफ बेटियों के सशक्तिकरण की योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार होगा।
यह लाड़ली लक्ष्मी पथ मुझे लाडली लक्ष्मी बेटियों के सम्मान में रोड का नाम रखना था क्योंकि बेटियों के सम्मान से बढ़कर कोई और सम्मान नहीं है। बेटियों का सम्मान नहीं होगा तो देश और प्रदेश कभी भी सुखी नहीं रह सकता।
Ladli Laxmi Road, Ladli Laxmi Road in Bhopal, Ladli Laxmi Road news,
प्रादेशिक
सीएम नायब सैनी का भगवंत मान पर निशाना, कहा- चंडीगढ़ पर हमारा हक
चंडीगढ़| चंडीगढ़ में हरियाणा की नई विधानसभा बनाने के मुद्दे पर सियासत तेज होती जा रही है. इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब सीएम भगवंत मान के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने SYL का पानी रोका, अब विधानसभा के ऊपर आ गए. चंडीगढ़ पर हरियाणा का हक है. आपको लोगों के हित के लिए काम करना चाहिए. इस प्रकार से द्वेष खड़ा करना और ध्यान डायवर्ट करना ये न तो आपको शोभा देता, ना किसी और को शोभा देता है आप लोगों के हित में काम करिए.
सीएम सैनी ने कहा कि मैं भगवंत मान से कहना चाहता हूं कि आप किसानों की फसलें खरीद सकते थे, आप उन्हें एमएसपी नहीं दे रहे हैं, किसानों की फसल को खरीदी नहीं जा रही और ध्यान डायवर्ट करने में लगे हैं. कहते हैं कि हमें यहां (चंडीगढ़) विधानसभा नहीं बनाने देंगे, क्यों क्या यहां हमारा हक नहीं है. हमारा चंडीगढ़ पर हक है.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैं मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील करूंगा कि आप पंजाब के किसान के हित में कदम उठाएं, हमें भी अच्छा लगेगा. इस प्रकार की बातें क्यों करते हैं कि हमने पानी रोक दिया, हम इन्हें विधानसभा नहीं बनाने देंगे, इसका क्या मतलब है. ये कोई मतलब नहीं है. समझदारी से काम लेना चाहिए. पंजाब के लोग हरियाणा के लोगों से प्यार करते हैं, अलग हुए तो कोई दिक्कत थोड़े ही हुई है. ये थोड़े ही होता है कि आप रास्ता रोकने की बात करेंगे, अपनी घटिया राजनीति को आप इसमें घसीट रहे हैं.
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम