Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

गुरू पूर्णिमा स्पेशल: जानिए क्यों इस बार दो दिन मनाई जाएगी गुरू पूर्णिमा?

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय परंपरा में गुरू की पूजा टीचर्स-डे के दिन नहीं बल्कि गुरू पूर्णिमा के दिन होती है। इस दिन हर कोई अपने आदरणीय गुरूओं से मिलने और संपर्क साधने में जुट जाता है। गुरूओं की पूजा के इतर इस दिन का महत्व हिंदू आस्था के दृष्टिकोण से भी बहुत अधिक है। इस बार गुरुपूर्णिमा गुरुवार की रात 10:21 बजे से शुरू होगी और अगले दिन यानी शुक्रवार तक चलेगी। लेकिन अगले दिन चंद्रग्रहण के कारण सूतक लगने की वजह से गुरुवार को भी गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी।

साभार – इंटरनेट

28 जुलाई को समाप्त होगा सूतक:

चंद्रग्रहण का सूतक 27 जुलाई को दोपहर 2.54 बजे से शुरू होगा, जो 28 जुलाई को सूर्योदय के साथ ही समाप्त होगा। ऐसे में गुरुपूर्णिमा के चलते मंदिरों में होने वाले रात्रि जागरण, भजन संध्या व विशेष पूजा-आर्चना जैसे रात्रिकालीन कार्यक्रम गुरुवार रात में ही किए जाएंगे।

सूतक लगने से पहले तक मना सकते हैं गुरुपूर्णिमा:

वहीं शुक्रवार को सूतक लगने से पहले तक लोग गुरुपूर्णिमा मना सकते हैं क्योंकि सूतक लगते ही मंदिरों के पट बंद हो जाएंगे व जलपान, भोजन बंद रहता है। शुक्रवार को रात्रिकालीन मंदिरों में होने वाला जागरण, भंडारा, पूजा-पाठ वर्जित होने के कारण के कारण गुरु पूर्णिमा एक दिन पहले भी मनाना कोई दोष नहीं माना जा सकता।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending