Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

फ्लैट में चल रही थी Voter ID card बनाने की फैक्ट्री, कर्नाटक चुनाव पर पड़ सकता है असर

Published

on

Loading

कर्नाटक चुनाव के दिन-प्रतिदिन तेज होते घमासान के बीच एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बेंगलुरू पुलिस ने एक अपार्टमेंट में फर्जी वोटर कार्ड बनाने की फैक्ट्री की भंडाफोड़ करते हुए साढ़े नौ हजार से ज्यादा फर्जी कार्ड बरामद किए हैं। मामला सामने आने के बाद भाजपा ने इस सीट पर चुनाव रद्द करने की मांग की है। वहीं, कांग्रेस का आरोप है कि संबंधित फ्लैट भाजपा नेता का है।

पुलिस ने मंगलवार रात में जलाहाल्ली इलाके में एक फ्लैट से 9746 वोटर आइकार्ड जब्त किए। जिस फ्लैट से वोटर आइकार्ड जब्त किये गये हैं वह इलाका राज राजेश्वरी निर्वाचन क्षेत्र में पड़ता है। पुलिस ने अपार्टमेंट से कंप्यूटर, प्रिंटर और छपाई की अन्य सामग्री भी बरामद की।

इस कार्रवाई के बाद चुनाव आयोग ने पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है। यह देखा जा रहा है कि क्या ये वाकई असली कार्ड हैं या नहीं। हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर है कि आयोग तुरंत थोक में मिले इन वोटर कार्ड को रद्द करने के मूड में नहीं है क्योंकि इससे संबंधित आदमी के मतदान पर असर पड़ सकता है और उचित जांच के बाद ही इस संबंध में फैसला लिया जाएगा।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला

इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि भाजपा ड्रामा कर रही है। जिस फ्लैट से वोटर आईडी मिले हैं वह भाजपा नेता मंजुला नंजामुरी का है। उनके बेटे ने 2015 में यहां से भाजपा के टिकट पर नगर निगम का चुनाव लड़ा था, जिसके लिए उन्होंने ये फ्लैट किराए पर लिया था। उधर, बीजेपी ने चुनाव आयोग से इस फर्जीवाड़े पर राजराजेश्वरी का चुनाव रद्द करने की मांग की है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending