अन्य राज्य
राजस्थान: नए विवाद में फंसी टीना डाबी, विस्थापित हिंदुओं को उजाड़ा; सरकार नाराज़
जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर की जिलाधिकारी टीना डाबी अब एक नए विवाद में फंस गई हैं। दरअसल, टीना के क्षेत्राधिकार में आने वाले अमरसागर ग्राम पंचायत क्षेत्र में रहने वाले पाकिस्तान से विस्थापित हिंदुओं की अस्थायी बस्तियों (कच्ची बस्ती) के खिलाफ “अतिक्रमण” अभियान चलाया गया है। इस अभियान के चलते राजस्थान की सियासत गरमा गई है और राज्य के मंत्री ने अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही है।
मंत्री बोले- सरकार को बदनाम करने की कोशिश
राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि उन अधिकारियों पर कार्रवाई होगी जो राज्य सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने जो किया वह गलत है, उन्हें जवाब देना होगा। हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। बता दें कि पाकिस्तानी हिंदू प्रवासी जैसलमेर में एक खाली जमीन पर रह रहे थे, जिन्हें खदेड़ दिया गया था।
पाप का हिसाब देना होगा
मंत्री ने आगे कहा कि राजस्थान सरकार के कानून के अनुसार, आप किसी को पुनर्वासित किए बिना बेदखल नहीं कर सकते, यह एक बहुत ही गंभीर मामला है। खाचरियावास ने कहा कि यह एक साजिश है, ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी जो सरकार को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। अधिकारियों ने पाप किया है, उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
ये है पूरा मामला
बता दें कि जैसलमेर जिला प्रशासन ने मंगलवार को अमरसागर ग्राम पंचायत क्षेत्र में रह रहे पाकिस्तान से विस्थापित हिंदुओं की अस्थायी बस्तियों के अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया था। जैसलमेर में बसे पाकिस्तानी हिंदू प्रवासियों का आरोप है कि राजस्थान सरकार ने हम प्रवासियों को सरकारी जमीन से बेदखल करने का आदेश दिया था।
टीना डाबी ने दिया जवाब
उधर, जिलाधिकारी टीना डाबी ने अभियान के बारे में कहा कि हमने 5 अप्रैल को भी एक सर्कुलर जारी किया था। हम उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कई लोग नहीं माने। वे जिस जगह पर रह रहे थे, वह पहले से ही दूसरों को आवंटित की गई थी। हालांकि, उन्होंने कहा कि प्रवासियों को आश्रय गृहों में तब तक ले जाया जाएगा जब तक उन्हें भूमि का उचित आवंटन नहीं मिल जाता।
डाबी ने आगे कहा कि जिन लोगों को नागरिकता मिली है, उन्हें जमीन आवंटित की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि जिन अतिक्रमणों को कल हटाया गया था, वे पिछले 10 दिनों के दौरान ही किए गए थे और नए थे।
अन्य राज्य
मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रहे व्यापारी की गोली मारकर हत्या, 7 राउंड चली गोलियां
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। शनिवार (7 दिसंबर) सुबह बदमाशों ने गोली मारकर एक व्यक्ति (सुनील जैन) की हत्या कर दी। जिस व्यक्ति की हत्या की गई है, वह बर्तन व्यापारी था।बदमाशों ने 6-7 राउंड फायर कर बर्तन व्यापारी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या किस वजह से की गई है, इसे लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, यह साफ है कि बदमाश हत्या के इरादे से ही आए थे। उन्हें सुपारी दी गई थी या किसी विवाद के चलते हत्या की गई है। इस बारे में जानकारी नहीं मिली है।
शाहदरा के डीसीपी ने बताया कि फर्श बाजार थाना गोली चलने की घटना के बारे में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पाया कि सुनील जैन पुत्र सुखपाल चंद जैन कृष्णा नगर, दिल्ली उम्र 52 वर्ष गोली लगने से घायल हो गए हैं। वह यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में सुबह की सैर के बाद अपने घर लौट रहे थे। बताया गया कि उन्हें एक मोटरसाइकिल में सवार दो लोगों ने गोली मार दी। क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है। आगे की जांच जारी है।
अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना
हत्या की वारदात के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना स्थल की फोटो शेयर करते हुए लिखा “अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। दिल्ली को जंगल राज बना दिया। चारों तरफ लोग दहशत की जिंददगी जी रहे हैं। बीजेपी से अब दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही। दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी।”
-
ऑफ़बीट10 hours ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
नेशनल2 days ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
नेशनल3 days ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
मनोरंजन3 days ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
राजनीति2 days ago
फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को किया जा सकता है गिरफ्तार – पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक की महिला मंत्री से अभद्रता मामले की जांच करेगी सीआईडी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या