बिजनेस
टॉप-9 कंपनियों ने जोड़े 1.80 लाख करोड़ रुपये, पिछले हफ्ते 1,239 अंक बढ़ा सेंसेक्स
नई दिल्ली। सेंसेक्स के टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप पिछले हफ्ते के मुकाबले बढ़े हैं। टॉप-10 कंपनियों में से 9 ने मिलकर मार्केट कैप में 1.80 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस हफ्ते टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) टॉप गेनर्स रहे। पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क 1,239.72 अंक या 1.86 फीसदी उछला। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को लगातार 11वें दिन चढ़ा। बीते कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बीएसई बेंचमार्क 319.63 अंक या 0.47 प्रतिशत उछलकर 67,838.63 के रिकॉर्ड पर बंद हुआ था।
शुक्रवार के सत्र में दिन के दौरान यह 408.23 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 67,927.23 के अपने नए सर्वकालिक इंट्रा-डे उच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते टॉप-10 पैक में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड एकमात्र के एमकैप में गिरावट आई है। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, TCS, एचडीएफसी बैंक, ICICI BANK, इंफोसिस, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के एम-कैप में बढ़ोतरी हुई है।
किसे कितना फायदा और नुकसान हुआ है?
TCS का बाजार मूल्यांकन 57,300.75 करोड़ रुपये बढ़कर 13,17,203.61 करोड़ रुपये हो गया। HDFC BANK ने 28,974.82 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका बाजार पूंजीकरण 12,58,989.87 करोड़ रुपये हो गया। भारती एयरटेल का एमकैप 28,354.73 करोड़ रुपये बढ़कर 5,23,723.56 करोड़ रुपये और इंफोसिस का एमकैप 17,680.53 करोड़ रुपये बढ़कर 6,27,637.87 करोड़ रुपये हो गया।
ICICI BANK का मूल्यांकन 15,364.55 करोड़ रुपये बढ़कर 6,94,844.51 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 13,342.3 करोड़ रुपये बढ़कर 5,34,048.78 करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 7,442.79 करोड़ रुपये बढ़कर 16,64,377.02 करोड़ रुपये और आईटीसी का मूल्यांकन 7,232.74 करोड़ रुपये बढ़कर 5,59,165.44 करोड़ रुपये हो गया।
बजाज फाइनेंस ने अपने मूल्यांकन में 5,095.78 करोड़ रुपये जोड़े जो 4,54,039.37 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 10,514.42 करोड़ रुपये घटकर 5,80,325.55 करोड़ रुपये रह गया।
मार्केट कैप में किसका कौन सा स्थान?
टॉप-10 कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप-1 पर है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस रहे।
प्रादेशिक
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
राजनीति3 days ago
AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना
-
राजनीति3 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में एक बार फिर लोगों की सांसों पर संकट, AQI 450 तक पहुंचा
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
मनोरंजन3 days ago
BIGG BOSS 18 : टाइम गॉड टास्क में सारा खान ने किया कारणवीर का मुँह काला