Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जम्मू-कश्मीर

जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 80 फीट नीचे नाले में गिरा ट्रक; चार लोगों की मौत

Published

on

Horrific accident on Yamuna Expressway in Mathura

Loading

जम्मू। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के झज्जर कोटली इलाके में एक ट्रक के पुल के नीचे गिर जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चारों के शवों को पुलिस ने जीएमसी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है, जहां उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मारे गए लोगों में ट्रक के ड्राइवर व कंडक्टर भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक ट्रक श्रीनगर से राजस्थान की ओर जा रहा था।

अस्सी फीट नीचे नाले में जा गिरा ट्रक

पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह हादसा वीरवार और शुक्रवार की देर रात करीब ढाई बजे झज्जर कोटली इलाके में झज्जर पुल पर घटित हुआ है। कश्मीर से सेबों को लेकर जम्मू की ओर आ रहा ट्रक RJ 13 GB-5654 झज्जर पुल पर पहले डिवाइडर के साथ टकराया और उसके बाद ट्रक लगभग अस्सी फीट नीचे नाले में जा गिरा।

सेब लदे होने के कारण वह अधिक दबाव सह नहीं पाया और ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके से गुजर रहे कुछ अन्य वाहन चालकों ने हादसे की सूचना झज्जर कोटली पुलिस को दी जिसके बाद झज्जर कोटली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई।

कश्मीर से सेब से लेकर जा रहे थे व्यापारी

मौके पर पहुंच कर पुलिस ट्रक के मलबे में फंसे चारों लोगों को बाहर निकाल कर जीएमसी अस्पताल पहुंचाया, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शवों को शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस का कहना है कि ट्रक के दस्तावेजों के आधार पर मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। आशंका है कि मारे गए दो अन्य लोग व्यापारी हो सकते हैं जो कश्मीर से सेब लेकर जा रहे हों।

Continue Reading

जम्मू-कश्मीर

आतंकी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी को लिखा पत्र, जेल में बंद किए जाने का मामला संसद में उठाएं

Published

on

Loading

नई दिल्ली। वायुसैनिकों की हत्या और आतंक के मामले में जेल में बंद JKLF के आतंकी सरगना यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी को पत्र लिखा है। मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी से अपील की है कि वह आतंकी यासीन के जेल में बंद किए जाने को संसद में उठाएँ।

मुशाल मलिक ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार मलिक पर ज्यादती कर रही है। मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी से अपना राजनीतिक प्रभाव उपयोग करने की अपील की है। मुशाल ने कहा है कि राहुल गाँधी के मुद्दा उठाने के बाद यासीन मलिक कश्मीर में शान्ति ला सकता है।

गौरतलब है कि मुशाल मलिक पाकिस्तान की सरकार में सलाहकार रह चुकी है। यासीन मलिक UPA सरकार के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ दिखता था और गांधीवाद पर बात करता था। वर्तमान में वह वायुसैनिकों की हत्या समेत टेरर फंडिंग और बाकी मामलों में जेल में बंद है।

कोर्ट ने मलिक को दी है उम्रकैद की सजा

2022 में एक निचली अदालत ने यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। मुशाल ने चिट्ठी में लिखा, ‘मलिक जेल में अमानवीय व्यवहार के विरोध में 2 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर है। यह भूख हड़ताल मलिक के स्वास्थ्य पर और खतरनाक असर डालेगी। यह उस शख्स के जीवन को खतरे में डाल देगी, जिसने हथियार छोड़कर अहिंसा की राह पर चलने का विकल्प चुना है।’ मुशाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार 2019 से मलिक को ‘सभी अकल्पनीय तरीकों से’ प्रताड़ित कर रही है।

Continue Reading

Trending