राजनीति
…जब एक चलती ट्रेने ने किया प्रचार- “पीएम बदलो झूठा है”, आप भी देखिए
लोकसभा चुनाव 2019 अब ज़्यादा दूर नहीं है। ऐसे मे सारी पार्टियां चुनाव की तैयारियों मे ज़ोरो-शोरो से जुटी हुई हैं। चुनाव से पहले ही जुबानी हमलों का दौर शुरू हो चूका है। बड़े-बड़े नेताओं से लेकर छुटभैये नेताओं तक सभी दूसरी पार्टी के नेताओं पर संगीन आरोप लगा रहे हैं। विपक्षी दलों को नीचा दिखाने मे यह पार्टियां कोई कसर नहीं छोड़ रही है। जब राहुल गाँधी जैसे प्रमुख नेता देश के प्रधानमंत्री को “चौकीदार-चोर कहकर” बुला सकते है तो इन छुटभैये नेताओ से उम्मीद ही क्या की जा सकती है।
आम चुनाव को लेकर इस बार कई शरारती तत्व सामने आ रहे है। सोशल मीडिया के आलावा अन्य स्थानों पर भी विपक्षी दल एक दूसरे को नीचा दिखाने का मौका नहीं छोड़ रहे है। हाल ही मे मोहम्मद ज़करिया नाम के एक शक़्स ने अपने फेसबुक पर एक तस्वीर शेयर की। वो तस्वीर भोपाल रेलवे स्टेशन की थी, जिसमें एक ट्रेन जो भोपाल से गोरखपुर जाती है। उसके डिब्बे पर लिखा हुआ था कि “पीएम बदलो झूठा है (झूठा पीएम दुखी प्रजा)।”
आपको बता दें इससे पहले भी आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गुंटूर जिले में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री जब भी अपना मुंह खोलते हैं तो बस झूठ ही बोलते हैं। दरअसल, यह बात उन्होंने आंध्रप्रदेश के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए पीएम द्वारा TDP पर अपनी विचारधारा पर अडिग नहीं रहने और केंद्र के खिलाफ खुल्लम-खुल्ला झूठ फैलाने के बयान के जवाब में कही थी।
Report- Mansi Shukla
नेशनल
लॉरेंस गैंग ने पप्पू यादव को दी जान से मारने की धमकी, कहा- औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करो
पटना| बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है. कुछ दिन पहले ही उनकी तरफ से लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग को लेकर टिप्पणी की गई थी. अब उसी बात से नाराज होकर लॉरेंस के गुर्गों ने पप्पू यादव को धमकी दी है.
उधर पप्पू यादव को हत्या की धमकी मिलने से बिहार पुलिस में हड़कंप मच गया है. सांसद को हत्या की धमकी देने में लॉरेंस बिश्नोई गैंग सहित दो-दो गैंगस्टर का नाम सामने आया है. धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने डीजीपी से इसकी शिकायत की है. इसके साथ पूर्णिया रेंज के आईजी को इसकी जानकारी दी है.
बताया जा रहा है कि पप्पू यादव को धमकी देने वाला खुद को लॉरेंस गैंस का सदस्य बता रहा है. उसने वाट्सएप के माध्यम से कॉल कर हत्या की धमकी दी है. वह एक बिजनेस अकाउंट है और उसका नंबर 9399508089 है. धमकी देने वाला का नाम अज्जू लॉरेंस लिखा हुआ है. पप्पू यादव ने इसकी पूरी जानकारी बिहार पुलिस के डीजीपी को दे दी है और उन्होंने सुरक्षा की मांग की है.
सोशल मीडिया पर भी दी गई धमकी
झारखंड के जेल में बंद गैंगस्टर अमन के करीबी मयंक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पप्पू यादव को धमकी दी है। मयंक सिंह नाम के फेसबुक अकाउंट से 26 अक्टूबर को पोस्ट किया गया था। पोस्ट में लिखा है कि समाचार पत्रों के जरिए जानकारी मिली है कि बीते दिनों बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन द्वारा लॉरेंस भाई के बारे में उल्टा पुल्टा बयान दिया गया था।
गैंगस्टर के करीबी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘मैं पप्पू यादव को स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि तुम औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करो, ज्यादा इधर उधर तीन-पांच करके टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो। वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे। बता दें कि पप्पू यादव इन दिनों झारखंड में इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार कर रहे हैं।
-
आध्यात्म16 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म16 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन
-
मनोरंजन13 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में