Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ लीक, दो भाजपा नेता गिरफ्तार!

Published

on

Loading

नई दिल्ली। गुजरात पुलिस ने सोमवार को भाजपा के दो सदस्य और एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर सहित चार लोगों को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक एक आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

आरोपी सब-इंस्पेक्टर पीवी पटेल, भजापा सदस्य मुकेश चौधरी और मनहार पटेल, निजी हॉस्टल मालिक रुपल शर्मा को आज सुबह शिकायत दर्ज होने के बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि वडोदरा नगर निगम के कर्मचारी यशपाल सोलंकी का अभी पकड़ा जाना बाकी है। वह घटना का मुख्य आरोपी है।

भाजपा केंद्र और राज्य में शासन कर रही है। पार्टी ने मुकेश चौधरी और मनहार पटेल को निलंबित कर दिया है। वहीं डीजी दफ्तर में तैनात सब-इंस्पेक्टर को भी निलंबित कर दिया गया है। रविवार को यह परीक्षा होनी थी। मगर परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटों पहले ही इसे रद्द कर दिया गया क्योंकि प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर लीक हो गया था।

गुजरात के 2,440 केंद्रों पर दोपहर के तीन बजे 8.75 लाख परीक्षार्थियों को यह प्रवेश परीक्षा देनी थी। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गृह मंत्रालय को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। हालांकि विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने इस मामले पर एसआईटी का गठन करने की मांग की है जिसका नेतृत्व उच्च न्यायालय के न्यायधीश करेंगे। उसने आरोप लगाया है कि इस घटना के पीछे सत्ताधारी पार्टी के लोग हैं।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending